JioPhone 2021 जियो की ओर से तीन प्लान 1999 रुपये, 1499 रुपये और 749 रुपये में दिए जा रहे हैं। ग्राहकों को JioPhone सिर्फ Rs 1999 में मिल रहा है इसके साथ ही 24 महीने यानी 2 साल तक अनलिमिटेड सर्विस भी मिलेगी।
जियो रिचार्ज में फ्री अनलिमिटेड कॉल और डेटा शामिल है
ग्राहकों को 1999 रुपये में मिलेगा JioPhone और 2 साल के लिए अनलिमिटेड सर्विस
Reliance jio ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स (Low Cost Prepaid Plans) से टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचा रखा है। जियो अपने ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन प्लान पेश कर रहा है जो कि जियोफोन यूजर्स के लिए बिल्कुल बेहतरीन है। यह प्लान यूजर्स को बार-बार फोन रीचार्ज करने की समस्या से बचाते हैं। आज हम आपको JioPhone के 1499 रुपये और 1999 रुपये वाले फीचर फोन प्लान के फायदों के बारे में बताएंगे। यह भी पढ़ें: Vi का सबसे बड़ा कारनामा! देखें क्या Vodafone-Idea (Vi) की आंधी में बह जायेंगे Airtel-Jio
जियोफोन 1499 रुपये वाले प्लान के लाभ
Jio नए जियोफोन ग्राहकों को एक साल के लिए 1,499 रुपये में असीमित सेवा प्रदान करता है। जियो सब्सक्राइबर्स को 1,499 रुपये में हर महीने अनलिमिटेड कॉल और 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी एक साल के लिए रिचार्ज से मुक्ति। इसके अलावा अगर कंपनी 1,499 रुपये का प्लान लेती है तो जियो फोन पर फ्री में ऑफर किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: iPhone 13 के लॉन्च से पहले ही सस्ते हुए iPhone 12 सीरीज़ के फोंस, जल्दी देखें नई Price list
जियो का 749 रुपये वाला प्लान भी है। ग्राहकों को 749 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें JioPhone ग्राहकों को 1 साल के लिए सभी बेनिफिट्स अनलिमिटेड मिलेंगे। जियो फोन के ग्राहक 749 रुपये में 1 साल की अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा प्रति माह का लाभ उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें: क्या ढूंढ रहे हैं एक बढ़िया Gaming Laptop? ज़रूर देखें Flipkart पर ये बेस्ट डील्स
जियोफोन 1999 रुपये वाले प्लान के लाभ
ग्राहकों को JioPhone सिर्फ Rs 1999 में कंपनी की ओर से दिया जा रहा है, इसके साथ उन्हें 24 महीने यानी 2 साल तक अनलिमिटेड सर्विस भी मिलेगी। उस ऑफर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (प्रति माह 2GB हाई-स्पीड डेटा) शामिल है। कंपनी का दावा है कि एक बार प्लान को रिचार्ज करने के बाद ग्राहकों को 2 साल तक रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें: गूगल के एक डिवाइस की कीमत देकर 2 ले जा सकते हैं घर, कैसे और कहां मिलेगा ये ऑफर…