रिलायंस जियो (Reliance Jio) भारत में सबसे किफ़ायती रिचार्ज प्लान ऑफर करने के लिए जाना जाता है। हालांकि, टेलीकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। Jio वैबसाइट पर लिस्टेड कीमतों के मुताबिक, Rs 749 के प्लान की कीमत में Rs 150 की बढ़ोतरी की गई है। जियो का यह प्लान लॉन्ग-टर्म प्लान है जो जियो यूजर्स के लिए है। अब यूजर्स को इस प्लान के लिए Rs 899 अदा करने होंगे।
हाल ही में खबरें आई थीं कि Airtel, Vodafone-Idea और Reliance Jio जल्द ही अपने रिचार्ज प्लांस की किंटने बढ़ाने वाले हैं।
Reliance Jio ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत में किया Rs 150 का इजाफा
जैसा कि हमने पहले भी बताया, इस प्लान की कीमत पहले Rs 749 थी जिसे बढ़ा कर अब Rs 899 कर दिया गया है। प्लान में मिलने वाले लाभ में कोई अंतर नहीं देखा गया है।
जियोफोन के लिए इस प्रीपेड प्लान में कुल 24GB डाटा मिलता है। यह डाटा कुल 12 साइकल में मिलता है। इसके अलावा, हर 28 दिन के लिए प्रतिदिन 50 फ्री SMS व अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलता है। प्लान की वैधता 336 दिन है। यूजर्स को प्लान के साथ जियोTV, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का लाभ मिलता है।
साथ ही बताते चलें, Reliance Jio लद्दाख के Pangong lake के पास Spangmik गांव में 4G मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। इस इलाके के लोगों को अब 4G वॉयस व डाटा सेवा का लाभ मिल सकेगा।