अपने Jio Phone के कारण रिलायंस जियो भारतीय बाजार में एक अग्रणी फीचर फोन कंपनी के रूप में उभरी है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस मामले में कंपनी सबसे आगे है। आप जानते ही हैं कि पिछले साल रिलायंस जियो की ओर से जियोफोन को फ्री में अपने यूजर्स को उपलब्ध कराया गया था, हालाँकि इसके लिए आपसे सिक्यूरिटी डिपाजिट के तौर पर Rs 1,500 लिए जा रहे थे। जो आपको एक समयकाल के बाद वापिस करने का वादा कंपनी ने आपसे किया था। इसके अलावा कंपनी की ओर से इस साल जुलाई में अपने इसी फोन की नई पीढ़ी के फीचर फोन यानी Jio Phone 2 को एक क्वर्टी कीबोर्ड के साथ लॉन्च कर दिया है, इस फोन की कीमत Rs 2,999 है।
हम सभी जानते हैं कि इस फोन की सेल बड़े पैमाने पर हुई है, लेकिन इसके बाद भी इसकी सेल को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने के लिए Jio ने एक बड़े कदम के रूप में Jio Phone Monsoon Hungama Offer की घोषणा की थी। जिसके तह आपको Jio Phone 2 मात्र Rs 501 की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। हालाँकि इसके बदले में आपको अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करना है। जब आपसे जियो कहता है कि आपको जियोफोन मात्र Rs 501 की कीमत में मिलेगा, उसका मतलब है कि आपको लगभग 6 महीनों के लिए अतिरिक्त Rs 594 वाला मासिक रिचार्ज भी करना होगा। इसके बाद आपको Rs 10,95 अदा करने होंगे, इसके बाद आपको 6 महीने का फ्री टैरिफ सब्सक्रिप्शन भी मिलने वाला है। आइये अब जानते हैं कि आखिर इस मानसून ऑफर में क्या कुछ छिपा है जो आपको दिखा नहीं है। अर्थात् आइये जानते हैं जियो के जियोफ़ोन मानसून हंगामा ऑफर के बारे में…
आपको बता दें कि जियो की ओर से जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर को 20 जुलाई, 2018 को पेश किया गया था। इसके अलावा अभी तक इस ऑफर के समाप्त होने की कोई भी समयसीमा नहीं है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि अभी कंपनी की ओर से उस ऑफर की एक्सपायरी को लेकर कुछ भी सामने नहीं आया है। इसका मतलब है कि आपको यह प्लान इससे पहले कि इसकी एक्सपायरी की घोषणा हो जाए ले लेना चाहिए, अगर आप जियो के कुछ शानदार ऑफर्स का लाभ उठाना चाहते हैं।
जुलाई 2018 में पेश किये गए इस मानसून हंगामा ऑफर के तहत आपको बता देते हैं कि आप मात्र Rs 501 अदा करके एक जियोफोन को खरीद सकते हैं। हालाँकि यूजर्स को अपने किसी अन्य जियोफोन को एक्सचेंज करके ऐसा करना होगा। हालाँकि जिन लोगों को नहीं पता है, उन्हें बता देते हैं कि आप जियोफोन को मात्र Rs 1,500 अदा करके खरीद सकते हैं, हालांकि यह कीमत आपसे मात्र एक सिक्यूरिटी डिपाजिट के तौर पर ली जा रही है, इसका मतलब है कि आप इस कीमत को तीन साल के अंदर वापिस भी पा सकते हैं।
जियोफोन 2 को लेकर एक कंफ्यूजन यह चल रहा है कि लोगों को ऐसा लग रहा है कि आपको Rs 501 की कीमत में दूसरी पीढ़ी का जियोफोन मिलने वाला है, अर्थात् Jio Phone 2। लेकिन ऐसा है नहीं, इस कीमत में आपको पहली पीढ़ी यानी Jio Phone मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप Jio Phone 2 के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि आप इस फोन को फ़्लैश सेल मॉडल में ले सकते हैं, और इसकी कीमत Rs 2,999 है। यह पुराने जियोफोन से लगभग दोगुनी कीमत है।
पहले ऐसा नहीं था लेकिन मानसून ऑफर को पेश करने के साथ ही जियो की ओर से यह भी घोषणा की गई थी कि अब यह दोनों ही फोंस व्हाट्सप्प, फेसबुक और यूट्यूब को भी सपोर्ट करते हैं। इसका मतलब है कि अब Jio Phone और Jio Phone 2 में यह एप्प सपोर्ट करते हैं।
अगर आप जियोफोन को ले रहे हैं तो आपको Rs 49 या Rs 153 वाले प्लान्स में से किसी एक को चुनना होगा। अगर हम Rs 49 वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 1GB डाटा और 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा अगर हम Rs 153 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 1.5GB डाटा मिल रहा है, और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन के हिसाब से पूरे 28 दिनों के लिए मिल रहे हैं। हालाँकि जैसा कि हमने आपसे ऊपर भी कहा है कि जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको पहली दफा जियोफोन लेते समय Rs 1,095 अदा करने होंगे। इसके बदले आपको कंपनी की ओर से आपको 6 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है।