3 रुपये से भी कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और ढेर सारे बेनेफिट वाले Jio Plan
जियो का रिचार्ज प्लान 14 दिनों से लेकर 365 दिनों तक की वैलिडिटी ऑफर करता है
JioPhone प्लान मुफ्त कॉलिंग, डेटा और अन्य लाभ भी प्रदान करते हैं
रिलायंस जियो के कुछ प्लान हैं जिनकी कीमत 3 रुपये प्रतिदिन से कम है
Reliance Jio के पास रिचार्ज (Recharge) प्लान्स (Plans) की लंबी लिस्ट है। जियो (Jio) के रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 14 दिनों से लेकर 365 दिनों तक की वैलिडिटी (Validity) ऑफर करते हैं। जियो (Jio) के कुछ प्लान (Plan) बेहद सस्ते (Cheapest) हैं। यहां हम रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के कुछ ऐसे ही प्लांस (Plans) के बारे में बात करेंगे जो बेहद ही सस्ते (Cheapest) हैं। इन प्लांस (Plans) में मात्र एक दिन में आपके 3 रुपये ही खर्च होने वाले हैं। जी हाँ, आपने सही सुना है, इन प्लांस (Plans) को लेने पर आपके एक दिन में मात्र 3-4 रुपये के बीच ही खर्च होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते Netflix, Prime Video और MX Player पर आ रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज़
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसे कौन से प्लांस (Plans) हैं जो Reliance Jio पेश करता है, और आपकी नजर आज तक ऐसे ही प्लांस (Plans) पर नहीं पड़ी है। हालांकि आपको यहाँ यह भी बता देते हैं कि ये प्लांस (Plans) खासतौर पर Jio Phone यूजर्स के लिए ही मौजूद हैं। इसका मतलब है कि यह जियो (Jio)फोन (Phone) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) हैं। इन प्लान्स (Plans) में फ्री कॉलिंग (Calling), डेटा (Data) और दूसरे बेनिफिट्स भी शामिल हैं। आइए जानते है कि आखिर यह कौन से Reliance Jio Plans हैं जो बेहद ही सस्ते (Cheapest) हैं, और जिनमें आपका खर्चा नाम मात्र ही है।
यह भी पढ़ें: क्वाड रियर कैमरा और 90Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए Redmi Note 11 और Redmi Note 11S
91 रुपये की कीमत वाला प्लान (Plan), रोज का खर्च मात्र 3.25 रुपये
Reliance Jio के पास एक 91 रुपये वाला प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) में 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है। Jio फोन (Phone) के इस प्लान (Plan) में आपका रोज का खर्च मात्र 3.25 रुपये हो होता है। Jio के इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा मिलती है। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 100MB डेटा (Data) मिलता है। इस प्लान (Plan) में 200MB अतिरिक्त डेटा (Data) भी मिलता है। प्लान (Plan) में कुल 3GB डेटा (Data) ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान (Plan) में 50 SMS भेजने की भी सुविधा है। साथ ही, Jio ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी आपको इस प्लान (Plan) में मिलता है।
यह भी पढ़ें: BSNL के ये सस्ते प्लान Airtel, Reliance Jio और Vi को भी दे रहे हैं कड़ी टक्कर, जानें बेनिफिट्स
899 रुपये वाला प्लान (Plan) रोज का खर्च मात्र 2.67 रुपये
Reliance Jio के पास 899 रुपये का एक JioPhone प्लान (Plan) भी है। Jio के इस प्लान (Plan) में 336 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है। इसका मतलब है कि इस प्लान (Plan) में आपका रोज का खर्च मात्र 2.67 रुपये आता है। इस प्लान (Plan) में हर 28 दिन में 2GB डेटा (Data) मिलता है। यानी प्लान (Plan) में कुल 24GB डेटा (Data) दिया गया है। यह प्लान (Plan) किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल की सुविधा देता है। JioPhone के प्लान (Plan) में हर 28 दिन में 50 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इस प्लान (Plan) में जियो (Jio) ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
नोट: रिलायंस जियो के धांसू रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile