प्लेटफॉर्म पर 350 से अधिक ई-पेपर्स, 800 मैगज़ीन हैं उपलब्ध
Reliance Jio ने जियो सेट टॉप बॉक्स के ज़रिए जियो फाइबर यूजर्स के लिए जियोन्यूज़ को जारी कर दिया है। जियो न्यूज़ डिजिटल न्यूज़ एप्लिकेशन है जहां फीचर्स, न्यूज़, विडियो, मैगज़ीन्स, न्यूज़पेपर्स और फोटो गैलरी मिलती है। प्लेटफॉर्म पर 350 से अधिक ई-पेपर्स, 800 मैगज़ीन और ट्रेंडिंग विडियो और फोटो शामिल है। यह एप्लिकेशन 12 से अधिक भाषा सपोर्ट करता है।
JioNews बेहतर ब्राउज़िंग और रीडिंग एक्सपिरियन्स के लिए कई ओप्टीमाइजेशन्स के साथ आता है। यूजर्स ज़ूम इन और आउट कर सकते हैं। यूजर्स फुल पेज व्यू और फुल स्क्रीन व्यू के बीच भी चुनाव कर सकते हैं। यूजर्स यौर पेपर्स सेक्शन के अंदर ही एक्सपिरियन्स को पर्सन्लाइज़ कर सकते हैं। अन्य बेसिक फीचर्स में मैगज़ीन के लिए बुकमार्क, ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर टॉपिक चुनना आदि शामिल हैं। JioNews वॉयस सर्च भी सपोर्ट करता है।
अन्य जियो से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो, नए रिलायंस जियो Rs 222 की कीमत में आने वाले डाटा पैक में आपको 15GB हाई स्पीड डाटा भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि जियो के Rs 222 वाले नए डाटा प्लान में आपको आपको यह डाटा बेस प्लान की वैलिडिटी तक के लिए मिल रहा है। इसके आलवा ऐसा भी सामने आ रहा है कि जियो के इस Rs 222 वाले डाटा पैक में आपको Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, हालाँकि ऐसा भी समाने आ रहा है कि यह मात्र कुछ ही चुनिन्दा यूजर्स के लिए ही है।
आपको यह भी बता देते है कि यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए पेश किया गया है, अर्थात् जियो के ऐसे वर्तमान यूजर्स के लिए जियो का Rs 222 वाला डाटा प्लान पेश किया गया है, जिन्हें सालाना प्लान के साथ ही Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं मिला हुआ है।