JioFiber Rs 351 वाला मासिक और Rs 199 वाला साप्ताहिक प्रीपेड प्लान देता है अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट
रिलायंस जियो की ओर से JioFiber में दो प्रीपेड प्लान्स को पेश कर दिए गए हैं, इन प्लान्स को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी डाला है
आपको बता देते हैं कि यह वाउचर Rs 351 और Rs 199 की कीमत में आते हैं
Jio Fiber ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए ऐड-ऑन प्रीपेड वाउचर पेश किए हैं – Rs 351 मासिक प्लान और Rs 199 वाला साप्ताहिक प्लान इन प्लान्स में शामिल हैं। ये नए प्रीपेड वाउचर Jio सब्सक्राइबर्स की मदद करने के लिए हैं, अगर वे अपने मौजूदा हाई-स्पीड डाउनलोड कोटा को समाप्त करते हैं। कंपनी का कहना है कि नए प्लान वाउचर्स का इस्तेमाल मौजूदा Jio Fiber प्रीपेड प्लान के साथ किया जा सकता है यह Rs 699 से शुरू होते हैं और Rs 8499 तक जाते हैं।
नए Jio Fiber प्रीपेड प्लान वाउचर्स नियमित Jio प्लान्स के समान लाभ प्रदान करते हैं, जैसे कि डाटा एक्सेस और कोम्प्लेमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी आपको मिलती है। ग्राहक Rs 351 Jio Fiber प्लान वाउचर में एक महीने के लिए 10Mbps डाउनलोड स्पीड पर 50GB हाई-स्पीड डाटा मिलने वाला है। यह 199 Jio Fiber प्लान जो सात दिनों के लिए 100Mbps स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा देता है। इसका साफ़ मतलब है कि आपको इन दोनों ही प्लान्स में अलग अलग बेनिफिट मिल रहे हैं।
Reliance Jio द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए एक अपडेट के अनुसार, Rs 351 Jio Fiber प्रीपेड प्लान वाउचर FTTX मंथली प्लान-PV – 351 के रूप में उपलब्ध है। इसके अलावा यह लागू करों के साथ Rs 414.18 में आपको 10Mbps की स्पीड पर प्रति माह 50GB हाई-स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।
इसके अलावा Rs 351 मासिक प्रीपेड प्लान वाउचर के अतिरिक्त कंपनी के पास एक अन्य प्लान Rs 199 वाला साप्ताहिक प्रीपेड प्लान वाउचर जो कि FTTX वीकली प्लान-पीवी-199 के रूप में सूचीबद्ध है। यह प्लान सात दिनों के लिए 100Mbps पर अनलिमिटेड डाटा एक्सेस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ भी प्रदान करता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile