JioFiber 100Mbps वाले प्लान में Jio Router से मिल रही मात्र 50Mbps Speed; अब क्या करेंगे आप?

JioFiber 100Mbps वाले प्लान में Jio Router से मिल रही मात्र 50Mbps Speed; अब क्या करेंगे आप?
HIGHLIGHTS

अगर हम Reliance Jio router की चर्चा करें तो यह आपको Jio Home gateway Solution के तौर पर ही मिल रहा है

यह 2.5GHz वाला बैंड है जो आपको 100Mbps की लाइन पर भी मात्र 50Mbps की ही स्पीड देता है

इस विषय को लेकर तो सभी को चिंता हो रही है

JioFiber वर्तमान में कमर्शियल लॉन्च के एक बड़े हिस्से के रूप में अपनी पहुंच को निरंतर बढ़ा रहा है इसकी शुरुआत इसी महीने से हुई थी। हम पहले से ही जानते हैं कि JioFiber के ब्रॉडबैंड प्लान 699 रुपये से शुरू होते हैं और यह लगभग 8,499 रुपये तक जाते हैं। आपको बता देते है कि Reliance Jio द्वारा दी जाने वाली बेस स्पीड 100Mbps है हालाँकि ग्राहक 1Gbps तक की लाइन का चुनाव कर सकते हैं। JioFiber के लॉन्च से पहले, एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी 100Mbps तक की स्पीड आपको देने वाली है, हालाँकि असल में यह आपको मात्र 50Mbps की ही स्पीड दे रहा है, इसका मतलब है कि ज़मीनी हकीक़त कुछ और ही है। 

JioGigaFiber प्रिव्यू ऑफर के तहत, Jio ने ग्राहकों को दो प्लान दिए- 4,500 रुपये एक और एक 2,500 रुपये। 4,500 रुपये का प्रीव्यू प्लान डुअल-बैंड राउटर के साथ आता है जो 5GHz नेटवर्क को सपोर्ट करता है, जबकि 2,500 रुपये का प्लान एक ऐसे राउटर के साथ आया है जो केवल 2.5GHz बैंड को सपोर्ट करता है। इसके कारण ही यह स्पीड का अंतर देखने को मिल रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2,500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉज़िट लेने के बाद Jio यह 2.5GHz राउटर प्रदान कर रहा है।

Reliance JioFiber plans

JioFiber प्लान्स की कीमत Rs 699 से शुरू होती है और 100Mbps की स्पीड ऑफर करता है। नए उपभोक्ता को डिपॉज़िट चार्ज के तहत Rs 2,500 की वन-टाइम पेमेंट जमा करनी होगी, जिसमें Rs 1500 सेक्योरिटी डिपॉज़िट है और Rs 1,000 नॉन-रिफ़ंडेबल इन्स्टालेशन चार्जेस हैं। अगर यूजर Rs 699 वाला प्लान सबस्क्राइब करता है जो कि 'Bronze'  के नाम से आया है तो इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा लेकिन हाई स्पीड 100GB + 50 GB तक मिलेगी। यह डाटा खत्म होने के बाद यूज़र्स 1Mbps स्पीड पर इंटरनेट उपयोग कर सकते हैं। अतिरिक्त डाटा इंटरोडक्टरी बेनिफ़िट के तहत छह महीने तक ऑफर किया जाएगा। यह ध्यान दें कि, 1Mbps की FUP आगे बताए गए सभी JioFiber प्रीपैड रीचार्ज प्लान्स पर लागू होती है।

JioFiber का अगला प्लान Rs 849 का प्रीपैड प्लान है जिसे 'Silver’ नाम दिया गया है। इस रीचार्ज ऑप्शन में 200GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। हाई-स्पीड ऑफर के तहत 200GB इंटरोडक्टरी ऑफर दिया जाएगा। Rs 699 के इस प्लान की तरह इस प्लान में भी 100Mbps स्पीड सेट की गई है।

Rs 1,299 की कीमत में आया Gold प्रीपैड प्लान 500GB मंथली डाटा के साथ आता है और इसकी स्पीड 500GB रहती है। इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत, कंपनी इस प्लान में 250GB डाटा ऑफर कर रही है। बात करें Rs 2,499 के प्लान की तो यह डायमंड JioFiber प्लान 1250GB मंथली डाटा के साथ आता है और इसकी स्पीड 500Mbps है। इस प्लान में इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत छह महीने के लिए अतिरिक्त 250GB डाटा में मिल रहा है।

जो यूज़र्स हाई बैंडविड्थ और डाटा चाहते हैं वो Rs 3,999 वाला प्लैटिनम प्लान सब्सक्राइब कर सकते हैं जो 1Gbps स्पीड पर 2500GB डाटा ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, Titanium JioFiber प्लान की बात करें तो Rs 8,499 का प्लान 1Gbps स्पीड के साथ 5000GB डाटा ऑफर करता है।

ऊपर बताए गए JioFiber प्रीपैड प्लान्स में फ्री वॉइस बेनिफ़िट और TV विडियो कॉलिंग का लाभ मिलेगा। JioFiber  इंटरनेट सर्विस में ज़ीरो लेटेंसी गेमिंग और होम नेटवर्किंग सर्विस जैसे कंटैंट शेयरिंग आदि भी शामिल हैं। इसके अलावा, सर्विस में Norton डिवाइस सिक्योरिटी भी शामिल है जो 5 डिवाइसेज़ तक सीमित है। JioFiber Platinum और Titanium प्लांस में यूज़र्स VR कंटैंट एक्सैस कर सकते हैं और साथ ही फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो मूवीज़ और स्पेशल स्पोर्ट्स कंटैंट का भी मज़ा ले सकते हैं।

JIOFIBER WELCOME OFFER DETAILS

Jio कुछ होम गेटवे डिवाइसेज़ भी दे रहा है और सभी जियो फाइबर प्लांस के साथ Jio 4K Set Top Box फ्री है। Bronze JioFiber सब्स्क्रिप्शन में यूज़र्स को तीन महीनों के लिए जियोसिनेमा और जियोसावन का एक्सैस मिलेगा। अगर यूज़र्स सिल्वर प्लान की ओर जाते हैं तो साथ ही तीन महीने का OTT ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलेगा, हालांकि अभी जियो ने इसके बारे में पूरा खुलासा नहीं किया है। Gold, Diamond और Platinum जियोफाइबर प्रीपैड प्लान सब्सक्राइबर्स को एक साल के लिए OTT ऐप्स का फ्री एनुयल सब्स्क्रिप्शन मिलेगा।

JIOFIBER LONG TERM PLANS

JioFiber तीन, छह और 12 महीनों के लिए प्लांस ऑफर कर रहा है। Jio जल्द ही बैंक्स के साथ साझेदारी कर के EMI स्कीम की भी घोषणा करता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo