digit zero1 awards

Jio का नया धमाका…!!! आधी कीमत में दे रहा है JioFi

Jio का नया धमाका…!!! आधी कीमत में दे रहा है JioFi
HIGHLIGHTS

इस ऑफर को पाने के लिए Jio ने के शर्त भी रखी है. दरअसल कैशबैक ऑफर का फायदा यूजर को तभी मिलेगा, जब वो पुराने डोंगल से JioFi डिवाइस को एक्सचेंज में लेंगे.

Jio ने जब से बाजार में अपनी 4G डाटा सेवा पेश की है तभी से बाजार में धमाल मचा हुआ है. अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी Jio को टक्कर देने के लिए Jio जैसे ही प्लान्स बाजार में पेश कर दिए हैं. हालाँकि Jio के ऑफर्स इतने अच्छे हैं कि अन्य टेलीकॉम कंपनियों को अभी भी Jio को टक्कर देने में काफी परेशानी आ रही है. हालाँकि पिछले काफी समय से कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कोई नया ऑफर या प्लान पेश नहीं किया था. लेकिन अब Jio बाजार में एक नए धमाकेदार ऑफर के साथ वापस आया है.

दरअसल Jio अब अपने JioFo डिवाइस पर 100% कैशबैक ऑफर दे रही है. इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को Rs. 1005 का 4G डाटा भी फ्री दे रही है. अब इस ऑफर पर गौर करें तो सिर्फ Rs. 1000 में JioFo डिवाइस यूजर्स का हो जायेगा. लेकिन इस ऑफर को पाने के लिए Jio ने के शर्त भी रखी है. दरअसल कैशबैक ऑफर का फायदा यूजर को तभी मिलेगा, जब वो पुराने डोंगल से JioFi डिवाइस को एक्सचेंज में लेंगे.

अगर आप भी इस ऑफर का फ़ायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अपने पुराना डोंगल को इस नए JioFi डिवाइस को पाने के लिए एक्सचेंज में देने होगा.  नए रिलायंस JioFi डिवाइस की मौजूदा कीमत Rs. 2000 है और पुराने डोंगल पर यूजर को Rs. 1000 का कैशबैक मिलेगा. जिसका मतलब है कि  सिर्फ Rs. 1000 में यह नया Jio JioFi डिवाइस यूजर्स को मिल जायेगा. 

इसके साथ ही Jio ये डिवाइस लेने वाले यूजर को फ्री 4G डाटा भी दे रही है. इस डाटा को पाने के लिए यूजर को Jio का नया सिम लेना होगा और रिचार्ज करना होगा. फ्री 4G डाटा का फायदा यूजर को अगले साल 31 मार्च 2018 तक मिलेगा. Rs. 149 या उससे ज्यादा कीमत का रिचार्ज करवाने पर यूजर को हर बार 5GB 4G डाटा मिलेगा. यूजर इसके तहत 5 रिचार्ज करवा सकता है. 5GB डाटा की कीमत Rs. 201 है. इसका मतलब है Rs. 1005 की कीमत का डाटा. कुल 25GB डाटा मिलेगा.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo