सिग्नल की उपलब्धता के मामले में जियो है टॉप पर

सिग्नल की उपलब्धता के मामले में जियो है टॉप पर
HIGHLIGHTS

जियो का सिग्नल अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले में भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में उपलब्ध है.

हम सब जानते ही हैं कि भारत में 4G सेवा को लेकर सभी टेलीकॉम कंपनियों में काफी होड़ सी लगी हुई है. सभी कंपनियां अपने साथ नए यूजर्स जोड़ने के लिए काफी कोशिश कर रही हैं. ऐसे में कंपनियां कई नए प्लान्स भी दे रहे हैं.

अब इसे के चलते वायरलेस कवरेज मैपिंग फर्म ओपनसिग्नल ने कुछ नए आंकडे पेश किये हैं. इन नए आकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो सिग्नल की उपलब्धता के मामले में टॉप पर रहा है. जियो का सिग्नल अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले में भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में उपलब्ध है. 

वायरलेस कवरेज मैपिंग फर्म ओपनसिग्नल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ब्रेंडन गिल ने कहा है कि, हालाँकि हमें भारत के सभी क्षेत्रों से यह आंकडे इकट्ठे नहीं किये हैं, लेकिन हमने कुछ दिलचस्प क्षेत्रीय विश्लेषण करें हैं. 

हमने भारत के शीर्ष 4G शहरों को देखा और पाया कि अहमदाबाद सहित गुजरात के दो सबसे बड़े शहरों में दीर्घकालिक विकास (एलटीई) सिग्नलों की सबसे सुसंगत उपलब्धता मौजूद है. सिग्नल की उपलब्धता के मामले में जियो टॉप पर है. 

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo