पूरे साल नहीं करना पड़ेगा Recharge! बेस्ट चॉइस रहेंगे Jio, Airtel और Vi के ये ताबड़तोड़ Plan | Tech News
Reliance Jio के पास तगड़ा रिचार्ज प्लान है जो एक साल की वैलिडीटी के लिए बहुत से बेनेफिट ऑफर करता है।
Airtel और Vodafone idea यानि Vi के पास भी ऐसे ही प्लांस हैं।
इन सभी प्लांस में एक साल की वैलिडीटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट और अन्य बहुत सी सुविधा मिलती है।
हमने पिछले कुछ समय में देखा है, खुद भी महसूस किया है कि Postpaid ग्राहकों के मुकाबले Prepaid ग्राहकों के पास Recharge की ज्यादा बेहतर सुविधा होती है। Prepaid ग्राहक अपनी मर्जी से एक समय सीमा के लिए रिचार्ज प्लांस का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि Postpaid ग्राहकों के पास यह सुविधा नहीं होती है। Prepaid Recharge Plans की बात करें तो यह कुछ दिन, एक महीने, कुछ महीने या एक साल की वैलिडीटी के साथ आते हैं। इन प्लांस में ग्राहकों को डेटा, SMS और कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
अब अगर आप भी एक Prepaid ग्राहक हैं तो आपको बता देते है कि आपके पास यह बेहतरीन मौका है कि आप अपनी पसंद के किसी भी प्लान का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि हम आपको एक साल के प्लांस की सलाह देते हैं। इन प्लांस में आपके पैसे तो बचते ही हैं, इसके अलावा आपको सुविधा भी ज्यादा मिलती है। यहाँ हम आपको Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के कुछ ऐसे ही रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक साल की वैलिडीटी के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale की ऑफिशियल डेट का खुलासा, इस दिन होगी Discount की बारिश! Tech News
Reliance Jio का 2879 रुपये का Annual Recharge Plan
Jio के इस रिचार्ज प्लान की कीमत अब आप जानते हैं। Reliance Jio के इस Prepaid Recharge Plan में 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को 2GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान में JioCinema, JioTV का भी एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited 5G का लाभ भी मिलता है।
हालांकि अगर आप अपने बजट को कुछ बढ़ा लेते हैं तो आपको Reliance Jio की ओर से एक 2999 रुपये की कीमत वाला प्लान भी मिलता है, जो 2.5GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान में इतनी ही वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग के लाभ से लैस है।
Airtel का 1799 रुपये का Annual Recharge Plan
Airtel के इस प्लान में भी ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है। इस प्लान में ग्राहकों को मात्र 24GB डेटा ऑफर किया जाता है। यानि आपको पूरे साल के लिए मात्र इतना ही डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि अगर आपको अपने प्लान में डेटा के स्थान पर लंबी वैलिडीटी और ज्यादा SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग चाहिए तो यह प्लान आप खरीद सकते हैं। Airtel Plan में 3600 SMS भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Oppo A18 Launched! 5000mAh बैटरी के साथ आया Oppo का Latest स्मार्टफोन, देखें स्पेक्स | Tech News
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान में डेटा का कोई कैप नहीं है, इसका मतलब है कि अगर आप पहले ही दिन इस 24GB डेटा को खत्म कर लेते हैं तो कर सकते हैं। हालांकि SMS पर 100 SMS प्रतिदिन का कैप है। प्लान में आपको एक साल के Wynk Music का Free Subscription मिलता है। इसके अलावा आपको प्लान के साथ फ्री hello tunes का एक्सेस भी मिलता है।
हालांकि अगर आपका बजट कुछ ज्यादा है और आप कुछ ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं तो आपको Airtel की ओर से एक अन्य प्लान के तौर पर 2999 रुपये वाला प्लान भी ऑफर किया जाता है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। यह भी एक Annual Prepaid Airtel Recharge Plan है। इस प्लान में बाकी बेनेफिट पिछले प्लान के जैसे ही हैं।
यह भी पढ़ें: 22 हजार mAh की बैटरी के साथ आता है ये तोडू फोन, मजबूती ऐसी जो हथोड़े से भी न टूटे | Tech News
Vi Vodafone Idea का 1799 रुपये वाला Annual Recharge Plan
Vi Vodafone Idea के इस रिचार्ज प्लान की बात करें तो यह प्लान ग्राहकों को Airtel के जैसे ही 24GB डेटा पूरे साल के लिए ऑफर करता है। Vi Plan की वैलिडीटी भी 365 दिन की है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है।
हालांकि Vi के पास एक अन्य प्लान भी है जो एक साल की वैलिडीटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को 1.5GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में 100 डेली SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। Vi के इन दोनों ही प्लांस में ग्राहकों को Vi Movies और Vi TV एप का एक्सेस मिलता है।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale की ऑफिशियल डेट का खुलासा, इस दिन होगी Discount की बारिश! Tech News
हालांकि Vi के दूसरे प्लान में ग्रहकोंन को अन्य कई बेनेफिट भी मिलते हैं। इन प्लांस में रात 12AM से सुबह 6AM तक अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में ग्राहकों को weekend data rollover की सुविधा भी मिलती है।
Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile