Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) भारत के तीन मुख्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स हैं। ये तीनों कम्पनियाँ अपने यूजर्स को 299 रुपए की कीमत में एक प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं। यह उन यूजर्स के लिए एक पॉप्युलर प्लान है जो एक डीसेंट बजट के साथ एक शॉर्ट-टर्म वैलिडीटी ऑप्शन तलाश रहे हैं।
ये तीनों टेल्को अपने 299 रुपए वाले प्लांस को 28 दिनों की सर्विस वैलिडीटी के साथ ऑफर करते हैं। इसके अलावा जियो और एयरटेल अपने पैक्स के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करते हैं। वोडाफोन आइडिया ने अब तक अपना 5G नेटवर्क लॉन्च नहीं किया है और इसीलिए Vi यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर नहीं मिलता, लेकिन उन्हें Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स जरूर मिलते हैं। आइए वर्तमान में भारत में इन टेलिकॉम कंपनियों द्वारा ऑफर किए जाने वाले 299 रुपए वाले प्लांस की डिटेल्स को देखते हैं।
यह भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी की हो जाएगी छुट्टी, Air Coolers पर बरस रहे ताबड़तोड़ ऑफर्स; जल्दी घर ले आयें
रिलायंस जियो का 299 रुपए वाला प्लान 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की सर्विस वैलिडीटी मिलती है और यह यूजर्स को JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस भी देता है। वहीं जियो के इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है।
इसके बाद एयरटेल का 299 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और 1.5B डेली डेटा ऑफर करता है। इस प्लान में भी यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडीटी और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इसके अलावा ग्राहक अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक का भी आनंद मुफ़्त में ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल दहला देने वाली टॉप 10 वेब सीरीज, सच्ची घटनाएं देख आप भी सिहर जाएंगे
आखिर में वोडाफोन आइडिया की ओर से 299 रुपए वाला प्लान 28 दिनों की सर्विस वैलिडीटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिन, रोज़ाना 100 SMS और 1.5GB डेली डेटा की सुविधा ऑफर करता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले अतिरिक्त बेनेफिट्स में बिंज ऑल नाइट (हर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक जितना मर्ज़ी देता इस्तेमाल कर सकते हैं), वीकेंड डेटा रोलओवर (हफ्ते के दिनों में बचे डेटा को वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं) और डेटा डिलाइट्स (हर महीने इमरजेंसी 2GB डेटा) शामिल हैं। इस प्लान को Vi मोबाइल ऐप से रिचार्ज करने पर यूजर्स को 5GB बोनस डेटा का एक्सेस भी मिलेगा।