टेलीकॉम कंपनियों जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और (Vodafone Idea) ने हाल ही में अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। ये प्लांस हाई स्पीड डाटा (high-speed data), फ्री कॉलिंग (free calling) और SMS के साथ आते हैं और अलग-अलग वैधता ऑफर करते हैं।
आज हम तीनों कंपनियों के उन सस्ते रिचार्ज प्लान (cheapest recharge plan) के बारे में बात कर रहे हैं जो 84 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। ये प्रीपेड प्लान (prepaid plan) उन यूजर्स के लिए बढ़िया हैं जो कम से कम खर्चे में लंबी अवधि तक अपने रिचार्ज एक्टिव रखना चाहते हैं और अधिक डाटा का उपयोग भी नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें: इस क्रिसमस गैजेट्स पर पाएं ये शानदार डील्स और बनाएं इसे और भी स्पेशल
जियो (Jio) के इस प्लान में 84 दिनों की वैधाता मिलती है। प्लान में कुल 6GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल (unlimited call) और 1000 SMS का लाभ मिलता है और साथ ही ग्राहक जियो के ऐप्स (jio apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी पा सकते हैं।
एयरटेल (Airtel) के इस प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में 6GB डाटा और यह अनलिमिटेड कॉल (unlimited call) और 900 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है और इस प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन (Amazon prime video mobile edition), फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें: Airtel Rs 719 Vs Jio Rs 719: अधिक डाटा या अमेज़न प्राइम का फ्री एक्सेस, किसे चुनेंगे आप
वोडाफोन आइडिया (Vi) के Rs 459 वाले इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान (Vi prepaid recharge plan) में अनलिमिटेड कॉल (unlimited call) और 1000 एसएमएस मिलते हैं और इसकी वैधता 84 दिनों की है। इसके अलावा प्लान में 6GB डाटा मिलता है।
नोट: वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो के रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!