टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) आजकल प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों (Prepaid Mobile Users) के लिए अलग-अलग कीमतों के कई रिचार्ज प्लान (Recharge Plans) लेकर आ रही हैं। कुछ ग्राहक 28 दिन का प्लान चाहते हैं, जबकि अन्य एक साल का रिचार्ज पसंद करते हैं। कम कीमत में 199 रुपये का रिचार्ज प्लान काफी लोकप्रिय है। Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea Vi जैसी तीन कंपनियां 199 रुपये में प्लान पेश करती हैं। हालांकि, देखना यह होगा कि किस कंपनी के प्लान में ज्यादा बेनिफिट्स मिल रहे हैं। आज हम आपको इस प्लान के ऑफर्स और बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा
जियो (Jio) के 199 रुपये के प्लान के यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलेगा। साथ ही जियो नेटवर्क (jio network) से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling)और नॉन-जियो नेटवर्क (non-jio network) पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट का समय दिया जाएगा। इस प्लान के तहत यूजर्स को 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। इतना ही नहीं कंपनी इस प्लान पर जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देगी। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान
एयरटेल (Airtel) के 199 रुपये में इस प्लान पर प्रतिदिन 1GB डेटा मिलेगा। इससे सभी नेटवर्क (All network) पर लोकल एसटीडी (Local,STD) और रोमिंग कॉल (Roaming Call) अनलिमिटेड (Unlimited Calls) की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में कोई FUP लिमिट नहीं है। साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों के लिए रखी गई है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
Vodafone के 199 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता है। साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड मिनट्स दिए जाएंगे। साथ ही लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स पूरी तरह से फ्री हैं। इस प्लान के साथ आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। साथ ही इस पैक में कंपनी Vodafone Play और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री दे रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत