Reliance Jio vs Airtel: प्राइस हाइक के बाद किसका रिचार्ज है ज्यादा फायदेमंद? देखें सभी प्लांस की तुलना

Reliance Jio vs Airtel: प्राइस हाइक के बाद किसका रिचार्ज है ज्यादा फायदेमंद? देखें सभी प्लांस की तुलना
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपने प्लांस की कीमतें 600 रुपए तक बढ़ा दी हैं।

ये बढ़ोतरी प्रीपेड प्लांस, पोस्टपेड प्लांस और डेटा वाउचर्स तीनों पर प्रभाव डालती हैं।

जियो ने दो पॉप्युलर प्लांस हटा दिए हैं जिनकी कीमत 395 रुपए और 1559 रुपए थी।

भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने हाल ही में 24 घंटों के अंतर से अपने प्लांस के टैरिफ को बढ़ा दिया था। भारत की दो सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने अपनी कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है जो कॉस्ट-सेंसिटिव मार्केट को प्रभावित करती हैं। रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपने प्लांस की कीमतें 600 रुपए तक बढ़ा दी हैं। ये बढ़ोतरी प्रीपेड प्लांस, पोस्टपेड प्लांस और डेटा वाउचर्स तीनों पर प्रभाव डालती हैं। नए प्लांस 3 जुलाई से लागू होंगे।

बीते शुक्रवार को एयरटेल ने एक घोषणा में दावा किया था कि कंपनी कीमत में बदलाव के लिए अनुरोध कर रही है। टेल्को का दावा है कि यह नया प्राइस हाइक तकनीकी में अधिक निवेश करने में उनकी मदद करेगा जो क्वालिटी और कवरेज को बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें: Jio के 46 करोड़ यूजर्स को बड़ा झटका! कंपनी ने अचानक हटाए ये दो पॉप्युलर रिचार्ज प्लांस, देखें डिटेल्स

ये प्लांस 3 जुलाई से प्रभाव में आएंगे यह देखते हुए कई प्रीपेड यूजर्स अपना मौजूदा प्लान खत्म होने से पहले ही नए डेटा पैक्स खरीद रहे हैं। हालांकि, जियो ने अपने पोर्टफोलियो से दो पॉप्युलर प्लांस हटा दिए हैं जिनकी कीमत 395 रुपए (84 दिन) और 1559 रुपए (336 दिन) थी। ये प्लांस, ‘ट्रूली अनलिमिटेड 5जी’ ऑफर करते थे जिसके चलते यूजर्स को बिना किसी कैप के अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता था।

टैरिफ बढ़ने के बाद एयरटेल और जियो के प्लांस की कीमतों की तुलना:

Plan DetailsReliance JioBharti Airtel
Prepaid Plans
2GB (28 days)189
1GB/day (28 days)299249
1.5GB/day (28 days)349299
2GB/day (28 days)349
2.5GB/day (28 days)409399
3GB/day (28 days)449449
1.5GB/day (56 days)579579
2GB/day (56 days)649629
6GB (84 days)479
1.5GB/day (84 days)859799
2GB/day (84 days)979859
3GB/day (84 days)1199
24GB (336 days)1899
2.5GB/day (365 days)35993599
1GB (1 day)2219
2GB (1 day)3329
4GB (Plan validity)7769
Postpaid Plans
40GB (Monthly)449349
75GB (Monthly)549449
105GB (Monthly)699
190GB (Monthly)1199

यह भी पढ़ें; धम्म से गिरी POCO X6 5G की कीमत, देखें अब क्या है नया प्राइस

कंज़्यूमर्स ने अपनी नाराज़गी को दिखाते हुए इस प्राइस हाइक पर ऑनलाइन रिएक्ट किया था। हालांकि, टेल्कोज़ ने बीते समय में शिकायत की थी कि एक स्वस्थ लाभ का हाशिया बनाए रखने और बेहतर टेलिकॉम्युनिकेशन के लिए कीमतों को बदलने की जरूरत है। कई यूजर्स 3 जुलाई से पहले ही सालाना प्लांस के साथ रिचार्ज कर रहे हैं ताकि कीमत बढ़ने के प्रभाव को थोड़ा कम किया जा सके।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo