अगर आप हर महीने के रिचार्ज से परेशान हो गए हैं और एक ही बार में थोड़ा लंबा रिचार्ज प्लान किफायती कीमत पर चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। Reliance Jio और Bharti Airtel दोनों के पास 90 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लांस मौजूद हैं लेकिन दोनों की कीमत और बेनेफिट बिल्कुल अलग हैं। ऐसे में देखना यह है कि कम कीमत में कौन ज्यादा बेनेफिट दे रहा है और दूसरे से हर मामले में बेहतर है। आइए देखते हैं दोनों प्लांस की डिटेल्स…
जियो का यह प्लान 749 रुपए में आता है। 90 दिनों की वैधता में आपको हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अतिरिक्त बेनेफिट्स में ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन भी मुफ़्त मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: अब रिचार्ज के बिना ही Free में मिल जाएगा 1GB डेटा, ये कंपनी उधार दे रही हाई-स्पीड इंटरनेट
दूसरी ओर एयरटेल का 90 दिनों वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 779 रुपए है। इस कीमत में आपको कम्पनी 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड लोकल STD और रोमिंग कॉल्स दे रही है जो भारत में सभी नेटवर्क्स पर चलेंगी। साथ इस प्लान में हर दिन 100 SMS भी दिए जाते हैं। इसके अलावा आप अनलिमिटेड 5G डेटा, अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक का आनंद भी मुफ़्त में ले सकते हैं।
जियो का प्लान एयरटेल से 30 रुपए सस्ता है जिसमें यह यूजर्स को एयरटेल की तुलना में 500MB अधिक इंटरनेट डेटा भी दे रहा है। हालांकि, SMS के मामले में दोनों ही बराबर बेनेफिट ऑफर करते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त ऐप्स के फ्री एक्सेस भी दोनों कम्पनियाँ दे रही हैं जिनके अपने-अपने अलग फायदे हैं। इस तरह देखा जाए तो कुल मिलाकर कीमत और डेटा के मामले में जियो का प्लान एयरटेल से बेहतर है।