Airtel पर भारी पड़ा Jio, कम पैसों में दे रहा ज्यादा डेटा, SMS-कॉलिंग भी फ्री

Updated on 29-Dec-2023
HIGHLIGHTS

जियो के प्लान में आपको 90 दिनों की वैधता में हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है।

जियो का प्लान एयरटेल से 30 रुपए सस्ता है जिसमें यह यूजर्स को 500MB अधिक इंटरनेट डेटा भी दे रहा है।

देखना यह है कि एक जैसी वैधता के में कम कीमत में कौन ज्यादा बेनेफिट दे रहा है।

अगर आप हर महीने के रिचार्ज से परेशान हो गए हैं और एक ही बार में थोड़ा लंबा रिचार्ज प्लान किफायती कीमत पर चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। Reliance Jio और Bharti Airtel दोनों के पास 90 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लांस मौजूद हैं लेकिन दोनों की कीमत और बेनेफिट बिल्कुल अलग हैं। ऐसे में देखना यह है कि कम कीमत में कौन ज्यादा बेनेफिट दे रहा है और दूसरे से हर मामले में बेहतर है। आइए देखते हैं दोनों प्लांस की डिटेल्स… 

Jio 90 Days Prepaid Plan

जियो का यह प्लान 749 रुपए में आता है। 90 दिनों की वैधता में आपको हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अतिरिक्त बेनेफिट्स में ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन भी मुफ़्त मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: अब रिचार्ज के बिना ही Free में मिल जाएगा 1GB डेटा, ये कंपनी उधार दे रही हाई-स्पीड इंटरनेट

Airtel 90 Days Prepaid Plan

दूसरी ओर एयरटेल का 90 दिनों वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 779 रुपए है। इस कीमत में आपको कम्पनी 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड लोकल STD और रोमिंग कॉल्स दे रही है जो भारत में सभी नेटवर्क्स पर चलेंगी। साथ इस प्लान में हर दिन 100 SMS भी दिए जाते हैं। इसके अलावा आप अनलिमिटेड 5G डेटा, अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक का आनंद भी मुफ़्त में ले सकते हैं। 

Jio Vs Airtel: किसका प्लान बेस्ट?

जियो का प्लान एयरटेल से 30 रुपए सस्ता है जिसमें यह यूजर्स को एयरटेल की तुलना में 500MB अधिक इंटरनेट डेटा भी दे रहा है। हालांकि, SMS के मामले में दोनों ही बराबर बेनेफिट ऑफर करते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त ऐप्स के फ्री एक्सेस भी दोनों कम्पनियाँ दे रही हैं जिनके अपने-अपने अलग फायदे हैं। इस तरह देखा जाए तो कुल मिलाकर कीमत और डेटा के मामले में जियो का प्लान एयरटेल से बेहतर है। 

यह भी पढ़ें: पुराने घिसे-पिटे फोन से हो गए हैं बोर? तो बस थोड़ा इंतज़ार और, अगले महीने आ रहे टॉप ब्रांड्स के ये महाबली Smartphones

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :