आज रिचार्ज किया तो मार्च 2026 तक मिलेंगे अनलिमिटेड बेनेफिट, तगड़ा है ये Jio Recharge Plan, कीमत तो दिमाग ही हिला डालेगी

Updated on 24-Mar-2025
HIGHLIGHTS

Jio के पास लगभग लगभग 46 करोड़ यूजर्स का एक बड़ा यूजर बेस है।

कंपनी के पास इतने सारे ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान है।

इस रिचार्ज प्लान को अगर आप आज लेते हैं तो आपको मार्च 2026 तक अनलिमिटेड लाभ मिलने वाले हैं।

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लांस के साथ नई नई सुविधाएँ देने के लिए भी जाना जाता है। आज कंपनी के पास लगभग लगभग 46 करोड़ यूजर्स का बड़ा यूजर बेस है। इन सभी ग्राहकों के लिए कंपनी के पास कुछ न कुछ जरूर है। हम जानते है कि रिलायंस जियो के पास कम बजट में प्लांस खरीदने वाले यूजर्स भी है, कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं जो केवल कॉलिंग वाले प्लांस खरीदते हैं, कुछ यूजर्स को ज्यादा और कुछ को कम डेटा वाले प्लांस पसंद आते हैं, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जो लंबी वैलिडीटी के साथ आते हैं इसके अलावा कुछ यूजर्स को कम वैलिडीटी वाले रिचार्ज प्लांस पसंद हैं। आज हम आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो आपको पूरे एक साल यानि 365 दिन की वैलिडीटी प्रदान करता है। इस प्लान में आपको बेनेफिट के तौर पर सबसे ज्यादा सुविधाएँ दी जाती हैं। आइए जानते है कि रिलायंस जियो का यह प्लान किस प्राइस में आता है, इसके अलावा इसमें आपको क्या क्या बेनेफिट मिलते हैं।

Jio का 3599 रुपये का प्लान और इसके बेनेफिट

Jio के इस प्लान में आपको 365 दिन यानि एक साल की वैलिडीटी मिलती है। इस प्लान को खरीदकर आपको एक साल तक किसी अन्य रिचार्ज को खरीदने की जरूरत नहीं है। आप एक साल तक इस रिचार्ज प्लान का लाभ ले सकते हैं। इस प्लान में आपको लंबी वैलिडीटी मात्र ही नहीं मिलती है। प्लान में आपको इतने समय के लिए ही सबसे ज्यादा बेनेफिट भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: ये है बीएसएनएल का तोडू रिचार्ज, एक प्लान के दाम में चलेंगे 3 कनेक्शन, जियो और एयरटेल को उठा के दे दी पटखनी

किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ

Reliance Jio के इस प्लान में आपको Unlimited Calling का लाभ दिया जा रहा है, यह आपको किसी भी नेटवर्क पर मिलता है। इसका मलतब है कि आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इसका मतलब है कि आपको 365 दिन के लिए यह SMS निरंतर और हर दिन मिलने वाले हैं। अगर किसी भी कारण से आप डेली डेटा लिमिट को पूरा खर्च देते हैं तो आप इन SMS का लाभ भी ले सकते हैं।

डेली मिलता है भरपूर डेटा!

Reliance Jio के इस रिचार्ज प्लान में आपको 365 दिन के लिए रोजाना 2.5GB डेटा का लाभ दिया जाता है, इसका मतलब है कि यह प्लान आपको कुल 912.5GB डेटा का लाभ देता है। हालांकि, इस प्लान में आपको यह डेटा डेली बेसिस पर मिल रहा है, लेकिन अगर आप इस डेटा की खपत पूरी कर लेते हैं तो आपको इंटरनेट स्पीड में कुछ कमी नजर आने वाली है। इस डेटा की खपत के बाद आप देखेंगे कि इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps मात्र रह जाती है। इस प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको Unlimited 5G Data का भी एक्सेस मिलता है।

OTT का भी मिलता है लाभ!

इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको अन्य कई बेनेफिट मिलते हैं, इस प्लान में आपको 90 दिन के लिए JioHotstar का एक्सेस भी मिलता है। हालांकि यह आपको Mobile Access दिया जा रहा है। आप एक समय पर एक डिवाइस पर इस एक्सेस का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आपको Jio AI Cloud पर 50GB स्टॉरिज भी मिलती है। अगर आप इस रिचार्ज प्लान को खरीदते हैं तो आप एक साल तक टेंशन फ्री हो जाने वाले हैं।

आगे हम Airtel के इसी प्राइस में आने वाले एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान के बारे में चर्चा करने वाले हैं। आइए जानते है कि एयरटेल अपने इसी प्राइस वाले रिचार्ज प्लान में आपको क्या ऑफर करता है।

Airtel का 3599 रुपये वाला प्लान

जियो के 3599 रुपये के प्लान के मुकाबले एयरटेल के 3599 रुपये के प्लान में आपको एक जैसे ही यानि 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। एयरटेल का प्लान भी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ देता है फिर चाहे आप किसी भी नेटवर्क पर क्यों न हो। आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता रहने वाला है। इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इसका मतलब है कि प्लान में मिलने वाला डेटा अगर खर्च हो जाता है तो आ SMS का उपयोग करके भी अपने कारीबियों के साथ जुड़े रह सकते हैं।

इसके अलावा इस प्लान में 2GB डेली डेटा का लाभ आपको दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि Jio आपको इसी प्लान में .5GB डेटा हर दिन एक्स्ट्रा देता है। ऐसे में Jio 2.5GB डेली डेटा का लाभ मिलता है, हालांकि Airtel अपने इसी प्राइस वाले प्लान में 2GB डेली डेटा का लाभ मिलता है। प्लान में Jio के जैसे ही अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। आपको इस प्लान के साथ Apollo 24/7 सर्कल का लाभ और Free Hellotunes का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ साथ आप Airtel Xstream app के माध्यम से मनोरंजन का भी पूरा लाभ इस प्लान के साथ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अब गाँव गाँव में मिलेंगे नेटवर्क के पूरे डंडे, सरकार ने पेश कर दी ये वाली सेवा, सिग्नल की दिक्कत हो गई छूमंतर

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :