कोरोना वायरस महामारी के कारण ज्यादातर राज्यों में सिनेमा हॉल्स (Cinema Halls) बंद हैं। इस बीच कई OTT प्लेटफॉर्म्स ने अपनी जगह बना ली है। ऐसे बहुत से रीचार्ज प्लान हैं जो फ्री Netflix (नेटफ्लिक्स), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी (Disney plus hotstar VIP) का फ्री सब्स्क्रिप्शन के साथ आते हैं। अगर आप ऐसे रीचार्ज प्लांस (recharge plans) के बारे में जानना चाह रहे हैं तो यह लिस्ट आपके काम आने वाली है। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी सभी पोस्टपेड प्लान के साथ नेटफिलिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी (Disney plus hotstar VIP) का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है। इन प्लांस की कीमत Rs 399 से शुरू होती है। इसके अलावा प्लान में Rs 599, Rs 799, Rs 999 और Rs 1499 के प्लांस शामिल हैं। प्लांस में 300GB तक डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। प्लांस में जियो (Jio) के कई ऐप्स (apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 पर धमाकेदार ऑफर, केवल Rs 503 की EMI में हो जाएगा फोन आपका, और भी हैं ऑफर…
एयरटेल (Airtel) के Rs 499 के पॉस्टपेड प्लान में 75GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज़ 100 SMS का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, एयरटेल थैंक्स रिवार्ड, अमेज़न प्राइम विडियो (amazon prime video) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP का एक साल का एक्सेस भी मिलता है। इसके अलावा, Rs 599 वाले प्लान में हर दिन 2GB डाटा, 100 SMS और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) की सुविधा मिलती है। इस प्लान की अवधि 56 दिन है और प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम आर वैनक म्यूज़िक का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया
वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) के Rs 499 वाले प्रतिमाह के पॉस्टपेड प्लान में 75GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में Vi TV And Movies, Amazon Prime Video और Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। अगर आप Netflix (नेटफ्लिक्स) का सब्स्क्रिप्शन भी चाहते हैं तो Vi के RedX प्लान को देख सकते हैं जो आधिकारिक वैबसाइट पर मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस