Reliance Jio का एक सबसे सस्ता और बेहतरीन JioPhone Plan बाजार में लॉन्च किया जा चुका है
यह प्लान खासतौर पर JioPhone users के लिए लॉन्च हुआ है
इस प्लान में Jio की ओर से क्या बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं और इस प्लान की वैलिडिटी क्या है, साथ ही इसमें क्या क्या मिलता है, आइये जानते हैं
अभी हाल ही में Reliance Jio की ओर से अपने JioPhone Users के लिए एक नया प्रीपेड Recharge Plan लॉन्च किया गया है। इस नए जियो रिचार्ज प्लान में आपको कई बेन्स्फिट्स मिलते हैं, जिनके बारे में हम आगे जिक्र करने वाले हैं, आइये पहले इसकी कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं। आपको बता देते हैं कि Jio की ओर से इस नए Prepaid Recharge Plan को मात्र 75 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। हालाँकि यह प्लान मात्र JioPhone Users के लिए ही उपलब्ध है। इस प्लान में Jio की ओर से क्या बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं और इस प्लान की वैलिडिटी क्या है, साथ ही इसमें क्या क्या मिलता है, आइये जानते हैं। यहभी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल
क्या मिलता है JioPhone के 75 रुपये की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान में
अगर हम 75 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि JioPhone का यह रिचार्ज प्लान मात्र 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको 50 SMS प्रतिदिन के हिसाब से भी मिलते हैं। इसके अलावा आपको जियो के इस रिचार्ज प्लान में 100MB 4G डेटा भी मिलता है। हालाँकि यूजर्स को इस प्लान के साथ 200MB का बूस्टर डेटा भी मिलता है। इस प्लान के अन्य लाभ में जियो के एप्स का एक्सेस भी शामिल है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
Jio बंद कर चुका है अपने दो रिचार्ज प्लान
अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता देते हैं कि Jio की ओर से उसके दो रिचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया गया है। इन JioPhone प्लान्स को सभी 39 रुपये और 69 रुपये में ले सकते थे। हालाँकि अब इन प्लान्स को कंपनी ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। आप जानते ही हैं कि दिवाली से पहले JioPhone Next को लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि इस फोन के लॉन्च से पहले ही JioPhone के इन दो सस्ते प्लान्स को बंद कर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम