जहां एक दौर ऐसा भी था, जब हम अपने मोबाइल पर रिचार्ज के बाद मिलने वाले 1-2GB डेटा को एक महीने के लिए चलाते थे। हालांकि 2016 के बाद इस दौर पर जैसे ग्रहण लग गया क्योंकि जियो ने यूजर्स को इतना ज्यादा डेटा देना शुरू कर दिया कि आपसे संभल न सके। इतना ही नहीं यह डेटा पहले के मुकाबले में 100 गुना सस्ता था, जहां आपको 300-350 रुपये में मात्र 1-2GB डेटा या ज्यादा से ज्यादा 3GB डेटा मिलता था, वहीं जियो ने इस चलन को बंद करके एक नया ही दौर शुरू कर दिया जहां आपको इसी कीमत में 30GB या उससे भी ज्यादा डेटा दिया जा रहा था। (यह आँकड़े मात्र आपको समझाने के लिए हैं)। अब एक नया ही दौर या गया है, जहां हम WiFi को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने लगे हैं। कोरोनावायरस महामारी के बाद देश मे वाई-फ़ाई का चलन बड़े पैमाने पर बढ़ा है। अब ऐसे में लोग अपने नंबर को मात्र चालू रखने के लिए रिचार्ज करते हैं। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
अब ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों का काम बढ़ जाता है, उन्हें ऐसे प्लांस को लॉन्च करना पड़ता है जो या तो ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडीटी देते हैं, या कुछ ऐसे भी प्लान हैं जो 30 दिनों की वैलिडीटी के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि आपको वाई-फ़ाई पर रहने के बाद अपने नंबर को मात्र चालू रखने के लिए एक रिचार्ज की जरूरत होती है। बाजार में सभी कंपनियों के पास ऐसे प्लांस हैं जो कम कीमत में आपको अच्छी खासी वैलिडीटी देते हैं। अगर हम एयरटेल की बाद करें तो आपको कंपनी के पास 49 रुपये और 79 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान मिल जाएंगे, हालांकि एयरटेल ने अपने 49 रुपये वाले रिचार्ज को बंद कर दिया था, लेकिन बाद में कंपनी की साइट पर इसे लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा जियो के पास भी 50 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले की रिचार्ज प्लांस हैं जो आपको की ऑफर प्रदान करते हैं। आइए जानते है कि आखिर जियो के पास इस कीमत के अंदर कितने प्लांस हैं और इनकी कीमत कहाँ से शुरू होती है, आपको बात देते है कि जियो के प्लांस की शुरुआती कीमत 10 रुपये है। आइए जानते है कि आखिर जियो के पास कौन से ऐसे प्लांस हैं जो बेहद ही कम कीमत में आपको ज्यादा फायदे देते हैं। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
10 रुपये की कीमत में आने वाला जियो का सबसे सस्ता प्लान आपको 7.47 रुपये का टॉकटाइम देता है। इसे आप एक टॉप-अप रिचार्ज वाउचर भी कह सकते हैं। इस प्लान से आपको अपने नंबर को रिचार्ज करने पर अनलिमिटेड वैलिडीटी मिलती है, यानि जब तक आप इस टॉकटाइम को खत्म नहीं कर लेते हैं तब तक यह रिचार्ज प्लान चलता रहता है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
20 रुपये की कीमत में आने वाला जियो रिचार्ज वाउचर, इस प्लान में आपको 14.95 रुपये का टॉकटाइम मिलता है, इसमें भी आपको टॉकटाइम के खत्म होने तक की वैलिडीटी मिलती है। यह प्लान भी अपने आप मे टॉप-अप वाउचर ही है। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
50 रुपये की कीमत में आने वाला Jio Recharge plan जो एक टॉप-अप रिचार्ज प्लान के तौर पर आपको मिलने वाला है। इस रिचार्ज जियो वाउचर में आपको 39.37 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस प्लान में भी आपको टॉकटाइम के खत्म होने तक की वैलिडीटी मिलती है। ये भी पढ़ें: Vi यूजर्स को जल्द लग सकता है सदमा, जानें क्या है Vodafone idea की सबसे बड़ी मुश्किल
आप इन बेहद ही कम कीमत में आने वाला जियो प्लांस को अपने मोबाइल नंबर को चालू रखने के लिए कर सकते हैं, यानि आपको डेटा तो आपके वाई-फ़ाई से मिल जाने वाला है, और अगर आपको टॉकटाइम किसी को कॉल करने के लिए चाहिए, वो आपको इन प्लांस से मिल जाएगा, इसके अलावा SMS आदि की अगर आपको जरूरत नहीं है, और आप WhatsApp या Telegram जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आप मैसेज आदि इनके माध्यम से कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!