अब आसमान से सीधे आपके फोन पर मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, चेक करें Jio की ये नई सेवा

अब आसमान से सीधे आपके फोन पर मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, चेक करें Jio की ये नई सेवा
HIGHLIGHTS

Jio Space Fiber सेवा मौजूदा टावर नेटवर्क से बिल्कुल उलट है।

यह एक सैटलाइट सर्विस है जिसमें रिसीवर की मदद से सीधे सैटलाइट के जरिए इंटरनेट प्राप्त किया जाता है।

फिलहाल, जियो स्पेस फाइबर को पूरे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।

अगर आप धीमे इंटरनेट से परेशान हैं और तेज रफ्तार वाले कनेक्शन की तलाश में हैं, तो Jio Space Fiber आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। यह सेवा मौजूदा टावर नेटवर्किंग से बिल्कुल उलट है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें यूजर्स को कॉलिंग या इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल टावर की भी जरूरत नहीं होगी।

Jio Space Fiber क्या है?

जियो स्पेस फाइबर एक सैटलाइट सर्विस है जिसमें रिसीवर की मदद से सीधे सैटलाइट के जरिए इंटरनेट प्राप्त किया जाता है। इस तकनीक की एक बड़ी खासियत यह है कि रिसीवर को किसी चलती हुई कार या एम्बुलेंस पर लगा सकते हैं। चलती हुई गाड़ी में भी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सर्विस में यूजर्स को कम इंटरनेट स्पीड की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि कंपनी इसके साथ 1 GBPS की हाई-स्पीड ऑफर करेगी।

यह भी पढ़ें: अब हर कोई खरीद पाएगा Foldable Phone, ये कंपनी लॉन्च करेगी बेहद सस्ते में, देखें फीचर

दूर-दराज क्षेत्रों में भी पहुंचेगा Jio Space Fiber

हालांकि, अभी तक इसे अधिक क्षेत्रों में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन जियो ने हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा देने के लिए कुछ महीने पहले स्पेस फाइबर तकनीक लाने की घोषणा की थी जिसके तहत कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस का विस्तार बड़े शहरों के अलावा गाँव-कस्बों और इसी तरह के दूर-दराज वाले क्षेत्रों में भी किया जाएगा। इतना ही नहीं, यह तकनीक समुद्र के अंदर भी यूजर्स को कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाएगी। 

बेहद तेज हो जाएगी इंटरनेट स्पीड

स्पेस फाइबर तकनीक की खासियत यह है कि ये तारों की तरह पतली फाइबर ऑप्टिक केबल इस्तेमाल करती है, जिससे डेटा प्रकाश की गति से चलता है। यानी इस नई सेवा के साथ आपको बेहद तेज इंटरनेट स्पीड मिलने की उम्मीद है।

फाइबर ऑप्टिक केबल बिजली के तारों की तरह खराब मौसम से प्रभावित नहीं होती। इससे कनेक्शन ज्यादा विश्वसनीय होता है और बीच-बीच में रुकने की संभावना कम रहती है। स्पेस फाइबर से हाई स्पीड मिलेगा तो आप घर में कई डिवाइस जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी आदि एक साथ आसानी से चला सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 12 रुपये डेली खर्च पर अभी खरीद लें ये Jio Plan, सब कुछ मिलता है Unlimited, चैक करें डिटेल्स

Jio Space Fiber
Jio Space Fiber

इन शहरों में उपलब्ध Jio की नई मोबाइल सर्विस

फिलहाल, जियो स्पेस फाइबर को पूरे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी ने कुछ चुनिंदा शहरों में ही इसे टेस्टिंग फेज में शुरू किया था। सबसे पहले यह नई मोबाइल सेवा गुजरात के गिर नेशनल पार्क, असम के ONGC-जोरहाट, उड़ीसा के नबरंगपुर और छत्तीसगढ़ के कोरबा में शुरू की गई थी। 

अब जहां तक कीमत की बात है तो अभी तक कंपनी ने स्पेस फाइबर प्लान्स की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo