Jio का एक प्लान और फ्री OTT के साथ ही परिवार वालों के लिए भी खास बेनिफ़िट

Updated on 12-May-2022
HIGHLIGHTS

799 रूपये की कीमत में आता है जियो (Jio) का यह प्लान

फ्री OTT बेनिफ़िट के साथ आता है यह पोस्टपेड प्लान

परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जियो के प्लान के लाभ

जियो (Jio) यूजर्स को हमेशा एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर करता है और अगर आप प्रीपेड कनेक्शन चुनते हैं तो और भी दिलचस्प बेनिफ़िट पा सकते हैं। कंपनी अलग-अलग पोस्टपेड प्लांस में बहुत से ऑफर पेश कर रही है जिनका लाभ उठाने के लिए आपको बस इन प्लांस पर स्विच करना होगा। अगर आप भी ऐसा ही प्लान ढूंढ रहे हैं तो जियो (Jio) का यह प्लान आपको बेहद पसंद आएगा जो फ्री OTT बेनिफ़िट भी देता है।

यह भी पढ़ें: Google I/O 2022 में लॉन्च हुआ Pixel 6a, साथ ही Pixel 7, Pixel Watch और Pixel Tablet हुआ टीज़

799 रुपये में आता है यह प्लान

जियो (Jio) के इस पोस्टपेड प्लान की कीमत 799 रुपये है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपको दो अतिरिक्त सिम कार्ड दिए जाते हैं जिनकी बदौलत आप और आपके परिवार के सदस्य इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं।

Jio के 799 रूपये वाले प्लान के लाभ

इस प्लान के बेनिफ़िट बेहद खास हैं और आप इन्हें ज़रूर प्राप्त करना चाहेंगे। प्लान की सबसे खास बात है इसके साथ मिलने वाला OTT सब्स्क्रिप्शन। इस प्लान की वैधता 1 महीने की है। प्लान में आपको फ्री नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम विडियो के साथ-साथ और भी कई OTT प्लेटफॉर्म का सब्स्क्रिप्शन मिलता है। प्लान में आप 150GB डाटा पा सकते हैं जो पूरे महीने आराम से चलेगा। इसके अलावा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज़ 100 SMS का लाभ भी मिल रहा है। 799 रूपये की कीमत में आने वाले इस प्लान की वैधता एक महीने की है जो आप अपने परिवार के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: यह हफ्ता OTT पर जाने वाला है बेहद खास, लव स्टोरी से थ्रिलर वेब सीरीज़ तक, सब होगा रिलीज़

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :