Jio का पहला 5G प्लान हुआ लॉन्च, अनलिमिटेड डेटा और…
रिलायंस जियो ने 61 रुपये की कीमत में 5G अपग्रेड प्लान की पेशकश की है
प्लान के तहत टेलीकॉम प्रदाता कुल 6GB डट का लाभ देता है
Jio का यह 5G अपग्रेड प्लान Rs 119, Rs 149, Rs 179, Rs 199 और Rs 209 वाले प्लांस पर ही लागू होता है
61 रुपये वाला Jio का यह प्लान 6GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर करता है और इसकी वैधता आपके एक्टिव प्लान जितनी ही रहने वाली है। डेटा पैक Jio के Rs 119, Rs 149, Rs 179, Rs 199 और Rs 209 के प्लांस पर लागू होता है। 5G अपग्रेड प्लान 5G कवरेज एरिया में अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आ रहा है।
यह भी पढ़ें: जल्द गूगल के इन फोंस के लिए आएगा जनवरी सॉफ्टवेयर अपडेट, साथ ही मिलेंगे ये सुधार
Jio Rs 61 5G Upgrade Plan के लाभ
बताते चलें प्लान के तहत टेलीकॉम प्रदाता कुल 6GB डेटा का लाभ देता है जिसे आप हाई स्पीड पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर इसकी वैधता की बात की जाए तो यह आपके मौजूदा एक्टिव प्लान की वैधता के साथ मान्य रहेगा।
जैसा कि हमने बताया यह एक अनलिमिटेड 5जी डेटा प्लान है तो जियो यूजर्स 6GB डटका उपयोग करने के बाद भी इसका लाभ उठा सकते हैं, हालांकि, तब इसकी इंटरनेट स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी।
Jio Rs 61 प्लान लेने से पहले ध्यान दें ये बातें
अगर आप जियो का 61 रुपये वाला यह 5जी प्लान एक्टिवेट करने के बारे में सोच रहे हैं तो ध्यान दें कि अनलिमिटेड 5G डेटा केवल उन्हीं शहरों में मान्य है जहां Jio True 5G लॉन्च हो चुका है और यूजर को जियो वेलकों ऑफर के लिए इन्वाइट मिला हो।
यह भी पढ़ें: सस्ते Apple AirPods Lite लाने पर काम कर रहा है एप्पल
Jio का यह 5G अपग्रेड प्लान Rs 119, Rs 149, Rs 179, Rs 199 और Rs 209 वाले प्लांस पर ही लागू होता है।