इस प्लान में यूजर को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) भी फ्री मिलती है.
रिलायंस जियो ने जब से बाजार में एंट्री ली है, तभी से भारतीय टेलीकॉम बाजार एक दम बदल गया है. जहाँ पहले यूजर को डाटा के लिए ज्यादा पैसों का भुगतान करना पड़ता था, अब उसे बहुत ही सस्ते में डाटा मिलता है. अभी हाल ही में जियो ने अपने कुछ ओल्ड प्लान्स में कुछ बदलाव किये हैं.
इसके साथ ही जियो ने बाजार में एक नया प्लान भी पेश किया है. इस प्लान की कीमत Rs. 52 रखी गई है. इस प्लान में यूजर को ये सब फायदे भी मिल रहे हैं. जैसे इस प्लान की वैलिडिटी के बारे में बात करें तो इसके तहत यूजर को 7 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
इसके अलावा इस प्लान में यूजर को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) भी फ्री मिलती है. इस प्लान के तहत यूजर को 1.05 GB 4G डाटा भी मिलता है. हालाँकि इस प्लान के तहत रोज़ाना सिर्फ 0.15 GB डाटा ही इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इस प्लान में यूजर 70 लोकल और एसटीडी SMS भी कर सकता है.