digit zero1 awards

Jio यूजर्स की खुशी हुई दोगुनी, कंपनी ने पेश किया दोबारा से यह सस्ता रिचार्ज

Jio यूजर्स की खुशी हुई दोगुनी, कंपनी ने पेश किया दोबारा से यह सस्ता रिचार्ज
HIGHLIGHTS

Rs 499 वाला रिचार्ज प्लान एक बार फिर आया वापिस

Disney+ Hotstar सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है Rs 499 का रिचार्ज

कंपनी का सस्ता प्लान एक बार फिर आया वापिस

Jio का Rs 499 वाला रिचार्ज (Disney+ Hotstar मोबाइल सब्स्क्रिप्शन के साथ) एक बार फिर वापिस आ गया है। प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepiad Recharge Plan) कंपनी का सस्ता प्लान है जो OTT प्लेटफॉर्म के साथ आया है। जियो (Jio) का यह Rs 499 वाला रिचार्ज प्लान अगस्त 2021 की शुरुआत में आया था और दिसंबर में इसकी कीमत बढ़ा कर Rs 601 कर दी थी। Rs 499 के इस रिचार्ज प्लान में Disney+ Hotstar का एक साल का सब्स्क्रिप्शन फ्री मिल रहा है।  

यह भी पढ़ें: Vivo Y01 के लॉन्च से पहले लीक हुई इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो (Jio) ने अपने Rs 499 वाले प्रीपेड प्लान (prepaid plan) को वापिस शुरू कर दिया है जिसे पिछले महीने बंद कर दिया गया था। वैबसाइट पर मिली जानकारी की बात करें, Rs 499 का रिचार्ज 28 दिन की वैधता के साथ आता है और हर रोज़ 2GB डाटा (2GB daily data) ऑफर करता है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो आप अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ उठा सकते हैं। प्लान को MyJio ऐप पर लिस्टेड किया गया है।

jio recharge plan

यह प्लान क्रिकेट प्लांस की श्रेणी में रखा गया है, और इस प्लान का मुख्य लाभ एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल (Disney+ Hotstar Mobile) सब्स्क्रिप्शन है। प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: WhatsApp इस साल देने वाला है सबसे बड़े सरप्राइज़, जल्द जारी किए जाएंगे ये फीचर

दिसंबर में जियो (Jio) ने अपने Rs 499 वाले प्रीपेड प्लान को महंगा कर के इसकी कीमत Rs 601 कर दी थी। इसके अलावा, जियो (Jio) ने अपने सभी Disney+ Hotstar प्लांस को महंगा कर दिया है। Rs 666 वाले रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा कर Rs 799 कर दी गई है और इनकी वैधता 56 दिन है। इसी तरह Rs 888 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत अब Rs 1,066 हो गई है और इसकी वैधता 84 दिन है। इस प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डाटा मिलता है और साथ ही इस प्लान में 5GB अतिरिक्त डाटा भी मिलता है।

नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo