digit zero1 awards

Jio का Disney+ Hotstar वाला प्लान हुआ Rs 100 सस्ता, लेकिन Airtel अब भी दे रहा है अधिक बेनिफ़िट

Jio का Disney+ Hotstar वाला प्लान हुआ Rs 100 सस्ता, लेकिन Airtel अब भी दे रहा है अधिक बेनिफ़िट
HIGHLIGHTS

Jio के Rs 499 वाले प्लान में मिलता है फ्री Disney+ Hotstar

Rs 499 में Airtel ऑफर कर रहा है अधिक बेनिफ़िट

जानिए Airtel और Jio में कौन-सी कंपनी दे रही है बढ़िया बेनिफ़िट

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 1 दिसंबर 2021 से रिचार्ज प्लांस (recharge plans) की कीमतें बढ़ाई हैं। अब जियो (Jio) ने अपने एक प्लान (plan) को Rs 100 सस्ता कर दिया है। रिचार्ज प्लान (recharge plan) महंगे होने पर इस प्लान की कीमत Rs 601 हो गई थी लेकिन अब इसे Rs 499 में लिया जा सकता है। प्लान में 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार (disney plus hotstar) का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें: Rs 13, Rs 18 से लेकर Rs 29 वाले BSNL के रिचार्ज हैं सबसे अलग, ज़रूर आएंगे पसंद

Jio Rs 499 Prepaid Plan

Jio prepaid plan

जियो (Jio) के Rs 499 वाले प्लान में 2GB हाई स्पीड डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा, प्लान में एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) का मोबाइल सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है। प्लान की वैधता 28 दिन है। हालांकि पहले भी इस प्लान की कीमत कम थी लेकिन रिचार्ज महंगे होने के बाद प्लान की कीमत Rs 601 कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें: TECNO POVA 5G को अगले हफ्ते भारत में किया जाएगा लॉन्च, जानें अब तक मिली डिटेल्स

Airtel Rs 499 Plan

airtel recharge plan

डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के साथ आने वाला एयरटेल (Airtel) का पोस्टपेड प्लान Rs 499 में आता है। प्लान की वैधता 28 दिन है और इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के मोबाइल प्लान का सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा, आप हर रोज़ 3GB डाटा, फ्री कॉलिंग और और हर रोज़ 100 SMS का लाभ उठा सकते हैं। प्लान के साथ ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स लाभ भी मिलेगा। इसके आलवा, यूजर्स अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, शॉ एकेडमी, अपोलो 24/7 सर्कल और फास्टैग रिचार्ज पर Rs 100 का कैशबैक पा सकते हैं।

नोट: Airtel  और Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo