Jio Rs 349 and Rs 899 Plans: अनलिमिटेड लाभों के साथ Jio के दो जबरदस्त प्लांस लॉन्च

Jio Rs 349 and Rs 899 Plans: अनलिमिटेड लाभों के साथ Jio के दो जबरदस्त प्लांस लॉन्च
HIGHLIGHTS

जियो ने भारत में 349 और 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लांस लॉन्च किए हैं

प्लांस के तहत अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है

प्लांस में जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाएगा

5G रोल आउट के दौरान, जियो ने भारत में अपने दो नए प्रीपेड प्लांस लॉन्च किए हैं। इनमें Rs 899 और Rs 349 वाले प्लांस शामिल हैं जिनमें कई सारे बेनेफिट्स और जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है। ये प्लांस 90 दिनों तक की वैधता, किसी भी नेटवर्क पर वॉइस कॉल्स और 2.5GB डेटा आदि ऑफर करते हैं। इसी बीच, जियो ने 2023 के आखिर तक पूरे देश में 5जी नेटवर्क रोल आउट करने का वादा किया है, जिनमें हर गांव और कस्बा शामिल है। 

यह भी पढ़ें: टॉप 4 स्मार्टफोंस पर पूरे 50% की छूट! आखिर कहाँ मिल रही है धांसू डील?

Rs 349 और Rs 899 प्लांस MyJio ऐप, जियो वेबसाइट और अन्य पॉप्युलर प्लैटफॉर्म्स के माध्यम से रिचार्ज के लिए उपलब्ध हैं। आइए इन प्लांस के सभी बेनेफिट्स को देखें। 

jio rs 349 and rs 899 plans

Jio के Rs 349 और Rs 899 वाले प्लांस

Jio Rs 349 plan: जियो का Rs 349 वाला प्लान हर दिन 2.5GB डेटा और 30 दिनों की वैधता ऑफर करता है। इससे कुल डेटा बेनेफिट 75GB हो जाता है। यह प्लान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS भी ऑफर करता है। जैसा कि पहले ही बताया गया है, ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलेगा। सक्षम यूजर्स को वेलकम ऑफर के एक हिस्से के तौर पर अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है। 

यह भी पढ़ें: FREE Disney+ Hotstar वो भी पूरे साल! सस्ते प्लान में मिल रहे हैं इतने सारे बेनेफिट्स

Jio Rs 349 and Rs 899 prepaid plans

Jio Rs 899 plan: Rs 349 प्लान की ही तरह, जियो का नया Rs 899 वाला रिचार्ज प्लान भी किसी भी नेटवर्क पर अलिमिटेड वॉइस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और 2.5GB डेली डेटा ऑफर करता है। प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है, यानि पूरे प्लान की वैधता के दौरान कुल 225GB डेटा मिलेगा। ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलेगा। पूरा डेटा कंज्यूम होने के बाद, इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। RS 349 प्लान के साथ, सक्षम यूजर्स को 5G वेलकम ऑफर पर अपग्रेड कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लाजवाब डिजाइन के साथ इस दिन लॉन्च हो रहा है Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo