Reliance Jio अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती रहती है। कुछ समय पहले कंपनी ने 28 दिनों की वैलिडिटी का झंझट दूर किया और मार्केट में शानदार रीचार्ज लेकर आई, जो 30 और 31 दिन यानी पूरे महीने वाले कैलेंडर मंथ प्लान (मंथली रिचार्ज प्लान) की वैलिडिटी ऑफर करते हैं। जिस जियो रिचार्ज प्लांस की हम यहाँ चर्चा करने वाले हैं, उस प्लान की कीमत 259 रुपये है, जो पूरे एक महीने यानी 31 दिनों तक चलता है। आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में सब कुछ।
यह भी पढ़ें: Nothing Ear Stick को भारत में 8,499 रुपये की कीमत में किया गया लॉन्च, देखें कैसे है Ear 1 से अलग
बता दें कि रिलायंस जियो के इस प्लान का नाम 'कैलेंडर मंथ प्लान' है, जिसका मतलब है कि यह मोबाइल प्लान कैलेंडर के हिसाब से काम करेगा। इस प्लान में कोई दिन की सीमा निर्धारित नहीं है, लेकिन जितने दिन महीने में होंगे उतने दिनों तक यह प्लान काम करेगा।
अगर महीने में 30 दिन हैं तो जियो का यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी देगा और अगर 31 दिन का महीना है तो रिलायंस जियो के इस प्लान को 31 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। कुल मिलाकर जियो के इस रिचार्ज की तारीख पर यह प्लान अगले महीने की इसी तारीख तक काम करेगा।
कंपनी इस Jio कैलेंडर महीने के प्लान को 259 रुपये में पेश कर रही है। यह प्लान रिलायंस जियो के सबसे सस्ते मोबाइल प्लान्स में से एक है यह 259 रुपये का रिचार्ज प्लान 30 दिनों के लिए और फिर 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी प्रतिदिन 1.5GB 4G इंटरनेट डेटा दे रही है।
यह भी पढ़ें: WHATSAPP BETA 2.22.23.15 हुआ रोल आउट: जानिए क्या हो सकते हैं नए अपडेट्स?
30 दिनों के अंदर यूजर्स को कुल 45GB इंटरनेट डेटा मिलेगा और 31 दिनों के अंदर Jio Mobile यूजर्स को 46.5GB 4G इंटरनेट डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
259 रुपये के इस Jio कैलेंडर महीने के प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दे रही है। ये कॉल लोकल और एसटीडी नंबरों पर पूरी तरह से फ्री होंगी और रोमिंग भी फ्री में काम करेगी इसके अलावा ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। इस 259 रुपये के प्लान पर रिचार्ज करने वाले उपयोगकर्ता Jio TV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे सभी Jio ऐप्स का मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत आ रहा है Vivo V25 4G, मिल सकते हैं ये फीचर्स