digit zero1 awards

Jio का सबसे शानदार प्लान, बस 2 रूपये ज़्यादा देंगे तो मिलेगा डबल से भी अधिक डाटा

Jio का सबसे शानदार प्लान, बस 2 रूपये ज़्यादा देंगे तो मिलेगा डबल से भी अधिक डाटा
HIGHLIGHTS

2 रूपये अधिक देकर जियो यूजर्स पा सकते हैं डबल से भी ज़्यादा डाटा

जानें Jio के Rs 247 और Rs 249 वाले रिचार्ज प्लान में अंतर

Rs 250 से कम में आते हैं Jio के ये दोनों प्लान

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने किफ़ायती रिचार्ज प्लान (Jio affordable recharge plans) से मार्केट में अपनी जगह बनाई हुई है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास रिचार्ज फलाँस की लंबी रेंज है। जियो (Jio) के पास Rs 98 का रिचार्ज प्लान से शुरू होते हैं और सबसे महंगा प्लान Rs 3,499 का है। जियो (Jio) के कुछ प्लान बेहद सस्ते हैं। हमने जियो (Jio) के 2 रिचार्ज प्लान की तुलना की है जो Rs 250 से कम के हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप केवल 2 रूपये महंगे वाला प्लान खरीदकर दोगुना से अधिक डाटा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं जियो के इन प्लांस (जियो Plans) के बारे में…यह भी पढ़ें:9 नवम्बर को POCO करने वाला है नया ट्रेंड सेट, लॉन्च करेगा गजब 5G फोन जो ऑफर करेगा 33W फास्ट चार्जिंग

jio recharge plan

Jio के Rs 247 वाले प्लान में मिलता है 25GB डाटा

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास Rs 247 वाले प्लान में 30 दिन की वैधता मिलती है। प्लान में कुल 25GB डाटा मिलता है। प्लान में मिलने वाले डाटा की कोई लिमिट नहीं है। यानि आप 25GB में से कितना भी चाहें डाटा किसी भी दिन उपयोग कर सकते हैं। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है और यूजर्स हर रोज़ 100 SMS की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही प्लान में जियो ऐप्स (Jio Apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा। यह भी पढ़ें: JioPhone Next की सेल से पहले जल्दी देखें दूसरी कंपनियों के विकल्प

Jio के Rs 249 वाले प्लान में मिलता है 56GB डाटा

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के Rs 249 के प्लान में 28 दिन की वैधता मिलती है। प्लान में हर दिन 2GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में कुल 56GB डाटा दिया जाता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है और साथ ही यूजर्स हर रोज़ 100 SMS का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है और साथ ही प्लान के तहत 20 प्रतिशत JioMart महा कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें: WhatsApp Web में जुड़े तीन नए कमाल के फीचर्स, अब चैट करना होगा और भी मज़ेदार

jio recharge plan

एक प्लान में मिल रहा है 20% JioMart Maha Cashback ऑफर

जियो (Jio) के Rs 247 वाले प्लान में कुल 25GB डाटा मिलता है। जबकि इससे 2 रूपये महंगे Rs 249 वाले प्लान में 56GB डाटा दिया जाता है। यानि 2 रूपये अधिक देकर दोगुना से अधिक डाटा मिलता है। हालांकि, 247 रूपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले 25GB में से आप हर दिन कितना भी डाटा खर्च कर सकते हैं। Rs 249 वाले प्लान में 20 प्रतिशत JioMart Maha Cashback ऑफर मिलता है। यह भी पढ़ें: Diwali का सबसे बड़ा तोहफा: 2000 रूपये से भी कम में हो सकता है JioPhone Next आपका

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo