मात्र 22 रुपये में महीने भर चलाना है 4G इंटरनेट तो ये रहा तरीका, ये कंपनी दे रहा बेहतरीन ऑफर
Reliance Jio दे रहा है JioPhone डेटा ऐड ऑन प्लान,वो भी बेहद कम कीमत में
JioPhone डेटा प्लान की कीमत 22 रुपये से शुरू होती है
JioPhone डेटा ऐड ऑन प्लान एक महीने के लिए बिना किसी लिमिट के मिलते हैं
Reliance Jio Cheapest Data Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने प्रीपेड ग्राहकों (Prepaid users) के अलावा जियोफोन यूजर्स (JioPhone Users) की भी परवाह करती है। जियो ने अपने जियो फोन (JioPhone) यूजर्स के लिए अलग-अलग कीमतों पर कई प्रीपेड प्लान (Prepaid Plans) लॉन्च किए हैं। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। जिन यूजर्स को ज्यादा डेटा की जरूरत है, उन्हें ध्यान में रखते हुए कंपनी JioPhone Data Add On प्लान का फायदा दे रही है। इससे आप एक महीने तक बिना किसी डेली लिमिट के डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपके जियोफोन के सबसे सस्ते डेटा प्लान की बात कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास
केवल 22 रुपये वाला JioPhone Data Plan
JioPhone डेटा प्लान लगभग एक महीने तक चलता है। ये सभी प्लान्स 28 दिनों के लिए वैलिड हैं। 22 रुपये में आने वाला वाउचर 28 दिनों के लिए 2GB डेटा उपलब्ध कराता है। इस डेटा का इस्तेमाल 28 दिनों के अंदर कभी भी किया जा सकता है। प्लान में कॉलिंग या एसएमएस जैसा कोई अन्य लाभ नहीं है। यह कंपनी का सबसे सस्ता JioPhone डेटा वाउचर है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा
52 रुपये वाला JioPhone Data Plan
22 रुपये के वाउचर की तरह, 52 रुपये का JioPhone डेटा प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। हालांकि, इस प्लान में आपको डेटा के तौर पर ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 6GB डेटा मिलता है। इस डेटा का इस्तेमाल 28 दिनों के अंदर कभी भी किया जा सकता है। प्लान में कॉलिंग या एसएमएस जैसा कोई अन्य लाभ नहीं है। यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद
72 रुपये वाला JioPhone Data Plan
यह कंपनी का तीसरा सबसे सस्ता JioPhone डेटा प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। यहां खास बात यह है कि ग्राहकों को डेली लिमिट के हिसाब से डाटा दिया जाता है। 72 रुपये में 28 दिनों तक रोजाना 0.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस तरह कुल डेटा 14 जीबी है। बता दें कि ये सभी डेटा प्लान सिर्फ JioPhone पर काम करेंगे। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile