भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio का यूजर बेस 49 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ टेलिकॉम इंडस्ट्री में सबसे बड़ा है। आज हम इस कंपनी के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं, कि इसने अपने यूजर्स के लिए महंगे रिचार्ज प्लांस के बोझ को कम कर दिया है।
Jio के रिचार्ज प्लांस की बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद भी कंपनी कई किफायती विकल्प ऑफर करती है जो यूजर्स को ढेरों बेनेफिट्स प्रदान करते हैं। रिलायंस जियो के पास 200 रुपए से कम में आने वाले कई प्लांस उपलब्ध हैं, जिनमें हाई-स्पीड इंटरनेट और कॉलिंग सेवाएं मिलती हैं। आइए उन प्लांस की डिटेल्स को देखते हैं जो डेटा के शौकीनों के लिए काफी जबरदस्त होने वाला है।
जियो का 182 रुपए वाला प्लान 28 दिनों की वैधता ऑफर करता है, जिसके साथ हर रोज 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। कुल मिलाकर यह डेटा पूरी वैधता के लिए 56GB होता है। यह केवल एक डेटा प्लान है जिसमें कॉलिंग और मेसेजिंग लाभ शामिल नहीं हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक्सक्लूसिव तौर पर केवल JioPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन यूजर्स इस प्लान के लाभ उठाने में सक्षम नहीं होंगे।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप एक Airtel ग्राहक हैं, तब भी आप इतनी ही कीमत में एक बेहतरीन डेटा वाउचर खरीद सकते हैं। अब देखना यह है कि जियो और एयरटेल में से किसका प्लान ज्यादा फायदेमंद है। आइए एयरटेल की प्लान डिटेल्स भी देख लेते हैं और फिर आप खुद तय कर सकेंगे कि आपको किसे चुनना चाहिए।
एयरटेल का यह 181 रुपए वाला प्लान भी केवल एक डेटा-प्लान है। इस प्लान का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास पहले एक बेस प्रीपेड प्लान होना जरूरी है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 15GB डेटा मिलता है जो मौजूदा बेस प्लान की वैलीडिटी तक चलता है। इस प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट्स में Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस दिया जाता है, जिसमें Sony LIV, Lionsgate Play, Aha, Chaupal, Hoichoi, SunNxt और अन्य जैसे 22 से ज्यादा OTT ऐप्स शामिल हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
वैसे तो इन दोनों के ही प्लांस अपने आप में अलग और बढ़िया हैं, लेकिन अगर आप रोजाना ढेर सारा हाई स्पीड डेटा और फिक्स्ड वैलीडिटी वाला प्लान चाहते हैं तो जियो का प्लान आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा। वहीं अगर आप डेटा के साथ-साथ मनोरंजन के लिए ढेर सारे OTT बेनेफिट भी चाहते हैं, तो फिर एयरटेल के साथ जाना फायदे का सौदा होगा।