Rs 149 की कीमत वाले प्लान में मिल रही है 20 दिन की वैधता
24 दिन की वैधता के साथ आता है Rs 179 का प्लान
जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान के बीच तुलना
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने रिचार्ज प्लांस (recharge plans) की कीमतें बढ़ा चुका है जिसके बाद Rs 149 वाले प्लान (plan) में मिलने वाली वैधता अब Rs 179 में मिलती है लेकिन अब भी कंपनी Rs 149 की कीमत में प्रीपेड प्लान ऑफर (prepaid plan offer) कर रही है। आज हम Jio (जियो) के इन दो सस्ते रिचार्ज प्लांस (cheapest recharge plans) के बारे में बता रहे हैं जो बढ़िया बेनिफ़िट ऑफर करते हैं। चलिए जानते हैं इन रिचार्ज प्लांस (recharge plans) के बारे में…
Jio का Rs 149 वाला प्रीपेड प्लान (Jio Rs 149 prepaid plan)
जियो (Jio) के Rs 149 वाले रिचार्ज (recharge) की वैधता 20 दिन है और आप प्लान (Plan) के तहत प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited) और हर रोज़ 100 SMS का लाभ मिलता है। इस तरह आप पूरी अवधि के लिए 20GB डाटा पाएंगे। साथ ही प्लान के अंदर आपको जियो ऐप्स (Jio apps) जैसे जियो सिक्योरिटी, जियो ऐप्स आदि का फ्री एक्सेस भी पाएंगे।
Jio का Rs 179 वाला प्रीपेड प्लान (Jio Rs 179 prepaid plan)
अगला प्लान (Plan) Rs 179 की कीमत में आता है जिसकी अवधि 24 दिन है। प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा (daily data), अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और हर रोज़ 100 SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में भी जियो ऐप्स (Jio apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन (free subscription) दिया जा रहा है। कुल मिलाकर आप प्लान में 24GB डाटा पाएंगे।
नोट: Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!