Reliance Jio ने हाल ही में JioTV Premium प्लांस को पेश किया है। इस कैटेगरी में चार नए प्लांस पेश किए गए हैं जिनमें Rs 148, Rs 398, Rs 1198 और Rs 4498 प्लांस शामिल हैं। अब ग्राहकों को 1198 रुपए वाले प्लान के साथ बोनस डेटा मिल रहा है।
इस प्लान के साथ मिलने वाला बोनस डेटा 18GB है जिसे 6GB के तीन डेटा वाउचर्स के तौर पर ऑफर किया जा रहा है। ये वाउचर्स MyJio ऐप में यूजर के रजिस्टर्ड अकाउंट पर भेज दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ ग्राहकों को JioTV Premium का सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है जो कई सारे बड़े OTT बेनेफिट्स लेकर आता है। आइए इस प्लान के सभी बेनेफिट पर एक नजर डालें।
यह भी पढ़ें: एक घंटे में शुरू हो रही 16GB RAM वाले OnePlus 12R की पहली सेल, 5000 वाले ईयरबड्स मिलेंगे एकदम Free!
रिलायंस जियो का यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। वर्तमान में आपको इसके साथ 18GB बोनस डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। इस पैक के साथ बंडल्ड जियो टीवी प्रीमियम में Prime Video Mobile, Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, DocuBay, EpicON, SunNXT, Hoichoi, Chaupal, Planet Marathi और Kanchha Lannka शामिल हैं। साथ ही प्लान में JioTV और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।
डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल तीन महीनों के लिए उपलब्ध होगा, जबकि प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन और जियो सिनेमा प्रीमियम केवल 84 दिनों के लिए मिलेंगे। इन तीनों OTTs का कॉन्टेन्ट इनके प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा, जबकि बाकी OTT प्लेटफॉर्म्स का कॉन्टेन्ट देखने के लिए यूजर्स JioTV ऐप पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 256GB स्टोरेज, 45W चार्जिंग जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आ रहे दो नए सस्ते फोन, इस दिन है इंडिया लॉन्चिंग
इसके अलावा यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के साथ भी उपलब्ध है। FUP डेटा कन्ज़्यूम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी। यह प्लान उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो अपने मोबाइल प्रीपेड प्लान के साथ इन सभी OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस चाहते हैं।