लंबी वैलिडिटी,20GB FREE डेटा और कॉलिंग, बेहतरीन है Jio का ये सस्ता प्लान, महंगे और बार बार रिचार्ज का टंटा खत्म

लंबी वैलिडिटी,20GB FREE डेटा और कॉलिंग, बेहतरीन है Jio का ये सस्ता प्लान, महंगे और बार बार रिचार्ज का टंटा खत्म
HIGHLIGHTS

Jio के पास एक बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान है।

यह Jio Plan ग्राहकों को लंबे समय के लिए खास बेनेफिट प्रदान करता है।

इस रिचार्ज में दिन का खर्च 10 रुपये के आसपास का है।

अभी हाल ही में Mukesh Ambani की Jio ने अपने एक 11 रुपये के रिचार्ज प्लान को पेश किया था, इसके बाद कंपनी ने एक साल के लिए Unlimited 5G डेटा के साथ आने वाले Data Voucher को भी पेश किया है, जो केवल 601 रुपये की कीमत में आता है। हालांकि, इस रिचार्ज के लिए आपके पास 299 रुपये या उसके ऊपर की कीमत वाला एक Active Plan होना चाहिए। इसे देखकर पता चलता है कि Jio अपने ग्राहकों को नए नए ऑफर देता ही राहत है। हालांकि इसके अलावा कंपनी के पास एक ऐसा बेहतरीन प्लान है जो लंबे समय के लिए आपको 20GB एक्स्ट्रा FREE डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और अन्य कई बेनेफिट के अलावा लंबी वैलिडिटी भी मिलती है। आइए जानते हैं, Jio के इस दमदार रिचार्ज के बारे में।

Jio का सस्ता रिचार्ज और इसके बेनेफिट

Jio के पास एक ऐसा बेहतरीन रिचार्ज प्लान है जो आपको 72 दिन की वैलिडिटी प्रदान करता है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में कंपनी 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी देती है। प्लान में आपको कुल 164GB डेटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, जियो के इस प्लान में आपको Unlimited Calling मिलती है, इसका मतलब है कि इस रिचार्ज में आपको टॉकटाइम अलग से नहीं दिया जाता है। प्लान में 100 SMS डेली का भी एक्सेस मिलता है। इसका मतलब है कि यह प्लान एक दमदार और बेहतरीन रिचार्ज प्लान है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर तंग नहीं कर पाएंगे मनचले; बस बदल डालें ये छोटी सी सेटिंग, लड़कियों के बड़े काम का है ये नए फीचर

जियो प्लान के अन्य बेनेफिट

यह प्लान एक खास जियो रिचार्ज है, इसी कारण इस प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा का भी एक्सेस मिलता है। असल में Jio ने जब जुलाई महीने में अपने टैरिफ प्लांस के प्राइस बढ़ाए थे, और सभी प्लांस में 5G देना बंद किया था, तो उस समय कंपनी ने एक कंडीशन रखी थी कि जो भी जियो प्लान 2GB डेली डेटा या उससे ज्यादा डेटा के साथ आते है, उनके साथ ही कंपनी Unlimited 5G डेटा प्रदान करने वाली है। ऐसे में यह प्लान उसी श्रेणी में आता है। इसी कारण इस प्लान के साथ ग्राहकों को Unlimited 5G डेटा का एक्सेस मिलता है।

रिलायंस जियो के प्लांस खरीदने के लिए क्लिक करें!

हालांकि, इसके अलावा इस प्लान में जियो अपने ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस देता है। यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है कि आपको इस प्लान के साथ JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है। आपको यह एक्सेस अलग से पैसे देकर खरीदना होगा।

क्या है Jio Plan का प्राइस

Jio का यह प्लान आपको 72 दिन की वैलिडिटी सभी अन्य बेनेफिट के साथ मिलता है और इसमें आपको 2GB डेली डेटा के अलावा 20GB अलग से भी डेटा दिया जा रहा है। ऐसे में यह प्लान आपको जरूरत से ज्यादा बेनेफिट देता है। अब अगर इस प्लान की कीमत को देखते हैं तो यह आपको 749 रुपये की कीमत में मिलता है। इस प्लान को आप MyJio App या jio.com वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस प्लान में एक दिन के खर्च की बात करें तो यह 10 रुपये के आसपास के डेली खर्च पर ही सभी सुविधाएँ दे रहा है। ऐसे में आपको किसी अन्य या महंगे रिचार्ज के टंटे में नहीं फंसना है, आप इस प्लान को लेकर ज्यादा सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सस्ते में धमाका; Jio का ये प्लान है सुपर से ऊपर, 98 दिनों तक मिलेंगे चकाचक अनलिमिटेड बेनेफिट

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo