जियो के प्राइम ऑफर के तहत 31 मार्च के बाद भी रिलायंस जियो की सेवाएं मिलती रहेंगी फ्री
साथ ही रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स के लिए प्राइम ऑफर भी पेश किया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरपर्सन और एमडी मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर आज कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण घोषणाएँ की है. उन्होंने बताया है कि, सिर्फ 170 दिनों में रिलायंस जियो अपने अपने साथ 100 मिलियन यूजर्स को जोड़ लिए है. इसके साथ ही आज उन्होंने जियो यूजर्स के लिए प्राइम ऑफर की भी घोषणा की है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि, रिलायंस जियो 1 अप्रैल से जियो टैरिफ प्लान पेश करेगा. रिलायंस जियो के सभी टैरिफ प्लान्स में वॉयस कॉल्स, किसी भी नेटवर्क पर, देशभर में पूरी तरह और हमेशा मुफ्त रहेंगी. इसके अलावा जियो के नेटवर्क पर रोमिंग हमेशा फ्री होगी.
अगर बात करें जियो प्राइम ऑफर के बारे में तो इसके लिए यूजर्स को एक बार सिर्फ Rs. 99 देने होंगे. Rs. 99 देकर आप जियो प्राइम ऑफर को प्राप्त कर लेंगे और उसके बाद आपको हर महीने Rs. 303 देने होंगे और आपको वो सभी फ्री सेवायें मिलेंगी, जो आपको जियो के हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत मिल रही थीं. जियो प्राइम ऑफर मार्च 2018 तक वैध होगा और इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड बेनिफिट मिलते रहेंगे. जियो प्राइम मेंबर्स न्यू ईयर ऑफर के तहत आने वाले लाभों को 31 मार्च 2018 तक उठा सकेंगे. प्राइम मेंबरशिप के लिए 31 मार्च तक जियो से जुड़ सकते हैं. जो यूजर्स 31 मार्च 2017 के बाद जियो से जुड़ेंगे उन्हें प्राइम ऑफर नहीं मिलेगा. प्राइम ऑफर सिर्फ उन यूजर्स को ही मिलेगा जो अभी तक जियो के साथ जुड़ चुके हैं या 31 मार्च तक जियो के साथ जुड़ जाएंगे.
इसे भी देखें: आप ऐसे अपने 2G, 3G फ़ोन में चला सकते हैं जियो का 4G इंटरनेट!
इसे भी देखें: इन 4 तरीकों से बचा सकते है आप अपने मोबाइल डाटा को