digit zero1 awards

Jio Prime Membership की तारीख आगे बढ़ी

Jio Prime Membership की तारीख आगे बढ़ी
HIGHLIGHTS

Jio Prime Membership लेने के लिए यूज़र्स को Rs. 99 का भुगतान करना है.

आज Jio की तरफ से भेजे गए एक प्रेस रिलीज़ में जानकारी दी गई है कि कंपनी ने अपनी Jio Prime Membership को एक्टिवेट करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब Jio यूज़र्स 15 अप्रैल तक Jio Prime Membership को एक्टिवेट कर सकते हैं. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

वैसे पहले की जानकारी के अनुसार, 31 मार्च 2017 को Jio Prime Membership को लेने का आखिरी दिन है. वैसे पिछले कुछ दिनों से Jio Prime Membership की तारीख बढ़ने की ख़बरें आ रही थीं. 

अगर अपने Jio Prime Membership नहीं ली तो आपको अगले एक साल तक 'Happy New Year Offer' के तहत मिलने वाली सुविधायें नहीं मिलेंगी. अगर आप Jio Prime Membership को ले लेते हैं तो आपको ज्यादा फ़ायदा मिलेगा. 

io Prime Membership लेने के लिए आपको Rs. 99 का भुगतान करना होगा और फिर आप हर महीने Rs. 303 का भुगतान करके हर दिन 1GB 4G डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे साथ ही कालिंग भी फ्री होगी. लेकिन अगर आप Jio Prime Membership को नहीं लेते हैं तो आपको Rs. 303 में एक महीने के लिए सिर्फ 2.5GB डाटा ही मिलेगा. 

इसके साथ ही कंपनी ने एक Rs. 499 का प्लान भी पेश किया है जिसके तहत हर दिन 2GB डाटा मिलेगा, वहीँ अगर आप Jio Prime Member नहीं हैं तो आपको सिर्फ 5GB डाटा ही मिलेगा. दोनों प्लान 28 दिनों के लिए वैध रहेंगे. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo