Reliance Jio वर्तमान में 2.5GB डेली डेटा के साथ आने वाले तीन प्रीपेड प्लांस ऑफर करता है। उन तीनों में से सबसे सस्ता 399 रुपए वाला रिचार्ज है। यह इस मायने में काफी अच्छा वैल्यू प्लान है कि इसमें आपको न केवल 2.5GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलता है, बल्कि यह जियो के वेलकम ऑफर के तहत अनलिमिटेड 5G बेनेफिट्स भी ऑफर करता है।
तो अगर आप एक ऐसे क्षेत्र में हैं जहां Jio 5G उपलब्ध है और आपके पास एक 5G डिवाइस है, तो डेटा के बारे में चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। वहीं अगर आप कम 4G डेटा के साथ काम चला सकते हैं तो आप बिल्कुल 349 रुपए वाले प्लान के साथ जा सकते हैं जिसमें आपको और भी किफायती कीमत पर अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।
जियो का 399 रुपए वाला प्लान 28 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 2.5GB 4G डेली डेटा मिलता है जो पूरी वैधता के लिए कुल मिलाकर 70GB डेटा होता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद आप कनेक्टेड तो रहेंगे, लेकिन इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी। सक्षम यूजर्स के लिए 5G डेटा फ्री और अनलिमिटेड है।
डेटा बेनेफिट्स के अलावा 399 रुपए वाले जियो प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है। साथ ही आपको प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं। वहीं अतिरिक्त लाभों में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्स्क्रिप्शन भी उपलब्ध हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
रिलायंस जियो के पास दो और रिचार्ज प्लांस हैं जो 2.5GB डेटा ऑफर करते हैं लेकिन वे दोनों ही 365 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ लॉन्ग-टर्म सालाना प्लांस हैं। उन प्लांस की कीमत 3,599 रुपए और 3,999 रुपए है। ये दोनों प्लांस अनलिमिटेड 5G डेटा, 2.5GB डेली डेटा (कुल 912.5GB), अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS के साथ आते हैं। साथ ही दोनों प्लांस में JioTV, JioCloud और JioCinema का फ्री एक्सेस मिलता है। इसके अलावा 3999 प्लान JioTV मोबाइल ऐप के जरिए FanCod का अतिरिक्त सब्स्क्रिप्शन भी ऑफर करता है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!