Jio Extra Data: 28 दिन वाले रिचार्ज में 12+ OTT और 6GB बोनस डेटा का मज़ा! बेनेफिट्स भी एकदम तगड़े

Jio Extra Data: 28 दिन वाले रिचार्ज में 12+ OTT और 6GB बोनस डेटा का मज़ा! बेनेफिट्स भी एकदम तगड़े

भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ग्राहकों को एक प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है जिसके साथ अतिरिक्त डेटा और OTT बेनेफिट्स दे रहा है। यह इस टेलिकॉम कम्पनी का कोई नया प्लान तो नहीं है, लेकिन इसे बस कुछ ही महीने पहले पेश किया गया था। इस प्लान में ग्राहकों को अतिरिक्त 4G डेटा और OTT के अलावा अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है। रिलायंस जियो के जिस प्लान की बात हम यहाँ कर रहे हैं उसकी कीमत 398 रुपए है। यह एक कम वैधता वाला प्लान है, लेकिन यूजर्स को उनके पैसों की अधिक से अधिक वैल्यू देने के लिए यह बेनेफिट्स से भरा हुआ है। आइए जियो के 398 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के बेनेफिट्स को देखते हैं।

यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला Android 14 Go Edition वाला फोन, कीमत 9 हजार से कम

Jio Rs 398 Prepaid Plan

रिलायंस जियो की ओर से 398 रुपए वाला प्लान 28 दिनों की बहुत ही छोटी सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा, यानि 28 दिनों के लिए कुल 56GB डेटा मिलता है। हालांकि, इसके अलावा कम्पनी इस पैक के साथ 6GB बोनस डेटा भी ऑफर कर रही है। अगर आप जियो का डेटा वाउचर सेक्शन देखें तो आपको पता चलेगा कि 6GB डेटा वाउचर की कीमत 61 रुपए है। यानि कुल मिलाकर कम्पनी अपने ग्राहकों को इतना डेटा बिना किसी अतिरिक्त खर्च के बिल्कुल मुफ़्त में दे रही है। डेटा की FUP लिमिट कन्ज़्यूम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी।

इतना ही नहीं, यहाँ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी मिलने वाली है। साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी ऑफर किया जाएगा। अगर आप जियो के 5G कवरेज क्षेत्र में रहते हैं और आपका फोन 5G SA को सपोर्ट करता है, तो आपको जियो का अनलिमिटेड 5G मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Oppo F25 Pro 5G को प्री-ऑर्डर करने से पहले देख लें ये टॉप 5 ऑल्टरनेटिव स्मार्टफोन

जैसा कि पहले ही बताया गया है, इस प्लान में OTT बेनेफिट्स भी शामिल हैं। इसमें ग्राहकों के लिए JioTV Premium का एक्सेस दिया जाता है। इसके तहत यूजर्स को कई सारे OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, DocuBay, EPIC ON, Hoichoi, JioTV और JioCloud का एक्सेस मिलता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo