इस समय बॉलीवुड की कई फिल्मों की चर्चा बड़े पैमाने पर चल रही है। इनमें Ranbir Kapoor की Animal और Vicky Kaushal की Sam Bahadur हैं। हालांकि ये फिल्में अभी OTT पर कुछ समय के बाद आएंगी लेकिन इस समय OTT पर सबसे ज्यादा चर्चा में परमाणु बम के निर्माण से जुड़ी Oppenheimer Movie है। इस Movie को Netflix पर देखा जा सकता है।
अब Netflix का एक्सेस बहुत से लोगों को बेहद ही ज्यादा महंगा लगता है। ऐसे में इसपर आने वाली फिल्में कई लोग देख ही नहीं पाते हैं। हालांकि आज हम आपको कुछ ऐसे प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से Netflix पर Oppenheimer Movie देख सकते हैं।
आइए जानते है कि आखिर आपको कौन से Reliance Jio Plans को खरीदना होगा। इन प्लांस में Netflix के अलावा क्या क्या मिलता है, यह भी आप जान पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Realme GT5 Pro में होगी सबसे धमाकेदार डिस्प्ले, देखें डिटेल्स क्या कहती हैं!
यहाँ हम आपको उन Reliance Jio Postpaid Plans के बारे में बताने वाले हैं जो Netflix Subscription के साथ आते हैं।
Reliance Jio के 699 रुपये के Postpaid Plan में ग्राहकों को Netflix Access मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को 100GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान में 3 Family SIMs का भी बेनेफिट मिलता है। इन सभी Family SIM के साथ हर महीने प्लान में 5GB डेटा भी ऑफर किया जाता है। हालांकि, हर एक सिम के लिए प्रतिमाह ग्राहकों को 99 रुपये का चार्ज भी देना होगा।
ग्राहकों इस प्लान के साथ Unlimited Voice Calling और 100 SMS प्रतिदिन का बेनेफिट भी मिलता है। इतने पर ही इस प्लान के लाभ खत्म नहीं होते हैं। इस प्लान में हमने आपको पहले भी बताया है कि Netflix Basic का एक्सेस मिलता है, प्लान में Amazon Prime का एक्सेस और JIoTV, JIoCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है। यह प्लान Jio के Unlimited 5G डेटा के साथ भी आता है।
यह भी पढ़ें: नए सिम कार्ड रूल आज से हुए लागू, देखें क्या हुआ है बदलाव, नहीं मानने पर 10 लाख जुर्माना
1099 रुपये के इस Reliance Jio Prepaid Plan में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ Netflix Mobile, JioTV, JIoCinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है।
हालांकि इसके अलावा इस प्लान में भी Jio के 699 रुपये वाले पॉस्टपेड प्लान की तरह ही Unlimited 5G Data मिलता है। यहाँ एक कैच यह है कि अगर आप इस डेली डेटा लिमिट की खपत पूरी कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: 4 दिसंबर को आ रहा iPhone जैसे फीचर वाला Tecno का Powerful फोन, कीमत जान दंग रह जाएंगे