इस प्लान के तहत आप रोज़ाना अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके तहत कोई लिमिट सेट नहीं की गई है.
बाज़ार में वैसे तो जियो के कई प्लान्स मौजूद हैं. लेकिन हम यहाँ आपको जियो के 4 महीनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं. 4 महीनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला ये जियो का ये सबसे सस्ते प्लान है. इस प्लान के तहत 4 महीनों तक जियो की डाटा और कालिंग सेवा के साथ ही कुछ अन्य सेवाओं का लाभ भी मिलता है. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट
4 महीनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान की कीमत Rs. 1,999 है और इसके तहत हर दिन 4 महीनों तक डाटा मिलता है. इसके तहत कुल 155GB डाटा मिलता है. इस प्लान के तहत आप रोज़ाना अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके तहत कोई लिमिट सेट नहीं की गई है. साथ ही इसके तहत लोकल और STD कॉल्स भी फ्री हैं. इसके तहत SMS की सुविधा भी फ्री मिलता है. साथ ही जियो के ऐप्स का इस्तेमाल भी फ्री में किया जा सकता है.
वैसे आपको बता दें कि, जब से जियो ने अपनी 4G सेवा को बाज़ार में पेश किया है. तब से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल देखी गई है. जियो को मात देने के लिए अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी अपने यूजर्स को बहुत ही बढ़िया ऑफर्स भी दे रही हैं.
रिलायंस जियो ने सितम्बर महीने में अपनी 4G सेवा को आधिकारिक तौर पर पेश किया था. लॉन्च के साथ ही जियो की 4G सेवा भी बाज़ार में काफी लोकप्रिय हो गई. शुरुआत में तो जियो की सेवा फ्री थी लेकिन 31 मार्च 2017 से जियो की सेवा इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ा है.