इसके साथ फ्री अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी मिलती है.
जियो की 4G सेवा को अब बाजार में आये काफी समय हो गया है. लेकिन अभी भी जियो कोई न कोई नई घोषणा कर भारतीय टेलीकॉम बाजार में हलचल पैदा कर देता है. जियो की वजह से अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी अपने यूजर को बहुत से डाटा और कालिंग लाभ दे रही है.
वैसे तो आप सब जानते ही हैं कि, जियो ने जब अपने सेवा को शुरुआत लॉन्च किया था, तब यह सेवा फ्री थी, लेकिन अब इस डाटा सेवा को इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना पड़ रहा है. जियो का जो सबसे लोकप्रिय प्लान है उसके तहत रोज़ाना 1GB डाटा ही मिलता है. वहीँ अगर आप एक ऐसे यूजर हैं जिसके लिए रोज़ का 1GB डाटा कम पड़ता है तो यहाँ हम आपको जियो के एक ऐसे पैक के बारे में बता रहे हैं जिसे तहत रोज़ाना सिर्फ Rs. 9 में आपको 2GB डाटा मिलता है.
अगर आप जियो का Rs. 509 की कीमत वाला प्लान लेते हैं तो आपको 56 दिनों के लिए रोज़ाना 2GB डाटा मिलता है. इसके तहत कुल 112GB डाटा दिया जा रहा है. साथ ही अनलिमिटेड कालिंग और जियो ऐप्स भी उपलब्ध करवाये जा रहे हैं. तो अगर आपको भी रोज़ाना के लिए 1GB डाटा कम लगता है तो आप इस पैक को ले सकते हैं.