एक महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाला ये है जियो का सबसे सस्ता प्लान
इस ऑफर के तहत जियो प्राइम यूजर्स और नॉन प्राइम यूजर्स को अलग-अलग मात्रा में डाटा मिलता है.
रिलायंस जियो ने जब से अपनी 4G सेवा बाज़ार में पेश की है तब से ही भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. रिलायंस जियो की वजह से ही अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपनी टेलीकॉम सेवा को काफी सस्ता कर दिया है.
अभी कुछ समय पहले ही रिलायंस जियो ने बाज़ार में कुछ नए प्लान्स पेश किये हैं. इसमें एक दिन से लेकर एक साल तक की वैलिडिटी के साथ आने वाले फोंस मौजूद हैं. हम यहाँ आपको जियो के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बता रहे हैं जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. वैसे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले जियो के कुछ अन्य प्लान्स भी बाज़ार में मौजूद हैं.
जियो के Rs. 149 की कीमत वाले प्लेन के तहत जियो प्राइम यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही इसके तहत लोकल और STD कॉल्स के साथ ही रोमिंग भी फ्री मिलती है. इसके तहत 2GB डाटा भी मिलता है. इसके तहत 300SMS भी फरे मिलते हैं. साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
इस ऑफर के तहत नॉन जियो प्राइम यूजर्स को 1GB डाटा मिलता है. यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही इसके तहत लोकल और STD कॉल्स के साथ ही रोमिंग भी फ्री मिलती है. इसके तहत 300SMS भी फरे मिलते हैं. साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.