इस प्लान के तहत जियो प्राइम यूजर को 380GB डाटा मिलता है.
रिलायंस जियो ने पिछले साल सितम्बर में बाज़ार में अपनी 4G सेवा को आधिकारिक तौर पर पेश किया था. उस समय से ही भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. अभी हाल ही में कंपनी ने अपने बेहद ही सस्ते 4G VoLTE फीचर फ़ोन को भी पेश किया है.
यहाँ हम आपको रिलायंस जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसके तहत आपको 7 महीनों (210 दिनों) की वैलिडिटी मिल रही है. यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें बार-बार रिचार्ज करवाने का टाइम नहीं मिलता या जिन लोगों को बार-बार रिचार्ज करना अच्छा नहीं लगता है.
7 महीनों (210 दिनों) की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान के लिए यूजर को Rs. 4,999 का भुगतान भी करना पड़ेगा. वैसे इस प्लान के तहत 210 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही यूजर को अनलिमिटेड कालिंग, रोमिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान के तहत जियो प्राइम यूजर को 380GB डाटा मिलता है. इसके तहत रोजाना अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके तहत डेली कोई लिमिट सेट नहीं की गई है. जियो ऐप्स को भी इस्तेमाल करने की सुविधा इसके तहत मिलती है.