रिलायंस जियो ने पिछले साल सितम्बर में बाज़ार में अपनी 4G सेवा को आधिकारिक तौर पर पेश किया था. अब से लेकर अब तक भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. रिलायंस जियो के ऑफर्स और प्लान्स को देखते हुए, बाज़ार में मौजूद अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी बाज़ार में कई प्लान्स और ऑफर्स पेश किये हैं. रोजाना कोई न कोई कंपनी बाज़ार में नया प्लान पेश कर देती है.अभी हाल ही में रिलायंस जियो ने बाज़ार में अपने कुछ नए प्लान्स पेश किये हैं.
यहाँ हम आपको जियो के 2 महीनों (56 दिनों) की वैलिडिटी के साथ आने वाले सबसे सस्ते प्लान के बारे में बता रहे हैं.इस प्लान की कीमत Rs. 309 है. जियो के इस प्लान के तहत 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिलती है. इसके साथ ही यह 56GB डाटा के साथ आता है. इसके तहत रोजाना 56 दिनों तक 1GB 4G डाटा मिलता है. इसके साथ ही इसके तहत SMS और जियो ऐप्स भी फ्री मिलते हैं.
वैसे बता दें, अभी हाल ही में रिलायंस जियो ने अपना 4G VoLTE फीचर फ़ोन भी बाज़ार में पेश किया है. यह यूजर को फ्री में मिलेगा, लेकिन सिक्यूरिटी के तौर पर इसे पाने के लिए यूजर को Rs. 1500 का भुगतान करना पड़ेगा. जिसे कुछ समय बाद यूजर को वापस कर दिया जायेगा.