जियो ने इस प्लान को अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है और इसके तहत अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिल रही है.
जियो ने जब से बाज़ार में अपनी 4G सेवा पेश की है तभी से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार काफी बदल गया है. अब भारतीय ग्राहकों को डाटा के लिए बहुत ही कम कीमत देनी पड़ती है. जियो के बाज़ार में आने के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी डाटा और कालिंग को सस्ता किया है. फ्लिपकार्ट पर आज मिल रहे हैं ये ऑफर्स
जब जियो लॉन्च हुआ था तब वह फ्री था, लेकिन कुछ समय पहले जियो ने अपनी सेवायों के लिए यूजर्स से भुगतान लेना शुरू कर दिया है. हालाँकि अभी हाल ही में जियो ने अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किया है. साथ ही कुछ नए प्लान्स भी पेश किये हैं.
यहाँ हम आपको जियो के एक नया प्लान के बारे में बता रहे हैं, जियो के इस प्लान की कीमत Rs. 98 है. इस प्लान के तहत 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा के साथ आता है. इसमें 2.1GB डाटा भी मिलता है, रोजाना 0.15GB डाटा की लिमिट सेट की गई है. इसके तहत ही यूजर को 140 SMS की सुविधा भी मिलती है. जियो ऐप्स को भी यूजर अनलिमिटेड यूजर कर सकता है.