Jio Plan में Free मिल रहे 12 OTT, 2GB डेली डेटा और कॉलिंग भी, देखें कीमत

Updated on 30-Oct-2024
HIGHLIGHTS

Jio का पास 500 रुपये के अंदर एक बेस्ट रिचार्ज प्लान है।

यह प्लान OTT लवर्स के लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।

Jio का इस Prepaid रिचार्ज प्लान में 2GB डेली डेटा और Unlimited Calling भी मिलती है।

Jio का Portfolio अलग अलग रिचार्ज प्लांस से भरा पड़ा है, आप एक प्लान तलाशने निकलो आपको सैंकड़ों रिचार्ज प्लांस मिल जाने वाले हैं। Jio अपने प्लांस के साथ सुपर फास्ट डेटा के ऑफर के साथ Unlimited Free Calling आदि के बेनेफिट भी हमेशा से ही देता आ रहा है। हालांकि, अगर आप OTT लवर हैं और इस Long Diwali Weekend अपने मनोरंजन को एक अलग ही स्तर पर ले जाना चाहते हैं तो आपके लिए Jio के पास एक बेस्ट रिचार्ज प्लान है।

  • आइए जानते है कि Jio का यह प्लान आपको किस प्राइस में मिलता है, आप इसे कैसे खरीद सकते हैं और इसके अन्य बेनेफिट कैसे हैं।

अगर आप एक बेहतरीन OTT वाला रिचार्ज प्लान खरीदना चाहते हैं और सौभाग्य से आप Jio ग्राहक हैं तो आपके पास 448 रुपये की कीमत वाला प्लान ऑप्शन है। इस प्लान में आपको घंटों घंटों अपने कारीबियों से बातें करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान में ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल करने वालों के लिए 2GB डेली डेटा वाला लाभ भी मिल रहा है।

Jio Recharge Plan के अन्य बेनेफिट देखते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान में ग्राहकों को 100 SMS भी डेली दिए जा रहे हैं, इसका मतलब है कि अगर आप दिन का डेटा जो आपको दिया जा रहा है, उसकी खपत पूरी कर लेते हैं तो SMS के माध्यम से आप अपनों के साथ जुड़े रह सकते हैं। इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको OTT के तौर पर 12 अलग अलग प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी दिया जा रहा है, इसका मतलब यह भी है कि आपको अलग से इनमें से किसी भी एप केए मेम्बरशिप लेने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: Jio Diwali Dhamaka Offer: करें ये रिचार्ज और मिलेंगे 3350 रुपये के बेनेफिट

प्लान में मिलता है 12+ OTT Apps का लाभ

  • Sony LIV
  • ZEE5
  • JioCinema Premium
  • Lionsgate Play
  • Discovery+
  • Sun NXT
  • Kanchha Lannka
  • Planet Marathi
  • Chaupal
  • Hoichoi
  • FanCode
  • JioTV
  • JioCloud

Jio Plan में और क्या मिलता है?

इसके अलावा आपको बता देते है कि इस प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा का भी लाभ दिया जा रहा है। इसका यह भी मतलब है कि अगर आप उस इलाके में जहां Jio अपने 5G network को दे रहा है तो वहाँ आपको Unlimited 5G डेटा का भी लाभ दिया जाने वाला है। इसके अलावा इस प्लान को आप पूरे 28 दिन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी OTT का एक्सेस भी आपके अकाउंट में 28 दिन के लिए क्रेडिट हो जाने वाला है।

Jio के इस प्लान को कैसे कर सकते हैं रिचार्ज?

अगर आप Jio के इस प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं तो आप MyJio App या Jio.com पर जाकर इसे अपने नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं, इसके अलावा आप किसी भी अन्य थर्ड पार्टी रिचार्ज प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके भी रिचार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio Payments को RBI का अप्रूवल, अब जियो से कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, Paytm की बढ़ी टेंशन

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :