हालांकि इस समय BSNL के पास टेलीकॉम जगत में सबसे सस्ते रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) हैं लेकिन अगर इस श्रेणी के राजाओं की बात करें तो बिना किसी दोराय के यह Reliance Jio और Airtel ही है। इस श्रेणी में Vi भी कहीं से कहीं तक इनके आगे नहीं आता है। असल में ऐसा इसलिए है क्योंकि Airtel और Reliance Jio के पास लगभग हर श्रेणी में कुछ ऐसे प्लांस (Plans) हैं जो यूजर्स को बाग बाग करने के अलावा एक दूसरे को टक्कर भी देते हैं। हम जानते है कि दोनों ही कंपनियों के पास अलग अलग कीमत और अलाग अलग जरूरत के हिसाब से बहुत से रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) हैं, जो पोपुलर होने के साथ साथ यूजर्स को काफी पसंद आते हैं।
यह भी पढ़ें: 21 अप्रैल को लॉन्च होगा OnePlus Ace, इस देश में होगा पहले लॉन्च
हालांकि Jio के पास एक छोटू रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) भी है जो किसी भी प्लान (Plan) को आसानी से टक्कर दे सकता है, यूं तो कंपनी के पास कई प्लांस (Plans) हैं लेकिन इस प्लान (Plan) की बात ही कुछ और है। हम बात कर रहे हैं Jio के मात्र 119 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान (Plan) की है। आज आप भी इस प्लान (Plan) के बारे में जानकारी लेने वाले हैं। इसके अलावा आज आप यह भी जानेंगे कि आखिर 209 रुपये के Airtel Plan से कैसे Reliance Jio का 119 रुपये वाला प्लान (Plan) ज्यादा बेहतर है, हालांकि दोनों ही प्लांस (Plans) की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन दोनों के बेनेफिट बेहद ही ज्यादा और एक दूसरे को टक्कर देने वाले हैं।
जहां एयरटेल के 209 रुपये के प्लान (Plan) में आपको काफी कुछ मिलता है, वहीं आपको जानकारी के लिए वटा देते है कि 90 रुपये की कीमत के अंतर पर आपको Jio भी अपने 119 रुपये के प्लान (Plan) में काफी कुछ दे रही है। आइए अब इन दोनों ही प्लांस (Plans) के बेनेफिट एक ही जगह पर देखते हैं।
यह भी पढ़ें: Realme ने इंडिया में लॉन्च किया अपना Split AC, कीमत है 30000 रुपये के अंदर
अगर हम Airtel के प्लान (Plan) की पहले चर्चा करें तो आप आसानी से समझ सकेंगे कि आखिर Jio का प्लान (Plan) कैसे बेहतर है। Airtel के 209 रुपये की कीमत वाले इस प्लान (Plan) में आपको 21 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इसके अलावा इस प्लान (Plan) में आपको डेली 1GB देता यानि आपको इस प्लान (Plan) में कुल 21GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर Jio के 119 रुपये वाले प्लान (Plan) में क्या मिलता है।
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) अपने 119 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में 1.5GB डेली डेटा (Data), अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) और 100 SMS / दिन के साथ पेश करता है। Jio यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) बहुत कम है, यानि आपको इस प्लान (Plan) में मात्र 14 दिनों की ही वैलिडिटी (Validity) मिलती है। इसका मतलब है कि इस प्लान में भी आपको 21GB टोटल डेटा मिलता है।
यह भी पढ़ें: इस गर्मी खरीदना चाह रहे हैं नया Air Cooler तो क्रोमा पर देखें ये डील्स
अब आप यहाँ देख चुके हैं कि किस प्लान में आपको क्या दिया जा रहा है, अब आपको अपने आप ही अंदाजा लगाने को कुछ मिल गया है, जिसके बाद आप जान सकते है कि आखिर आपको कौन सा प्लान लेना चाहिए और कौन सा नहीं।
नोट: Airtel, Reliance Jio के बेहतरीन प्लांस की लिस्ट!