जियो की ब्रॉडबैंड सेवा का लॉन्च भी बहुत जल्द हो सकता है. फ़िलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है.
जियो ने जब से बाजार में अपनी 4G सेवा पेश की है तभी से बाजार में काफी हलचल मची हुई है. जियो ने लगभग 6 महीनों तक अपने यूजर्स को अपनी सेवायें फ्री दी थी. लेकिन अब जियो की सेवायें पाने के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ रहा है.
अभी हाल ही में जियो ने अपने कुछ नए प्लान्स भी पेश किये थे, जिनमें Rs. 309 और Rs. 149 की कीमत वाले प्लान शामिल हैं. अब हमे जियो के एक नए प्लान के बारे में पता चला है. इस प्लान की कीमत Rs. 19 है और इसके तहत वॉइस कालिंग फ्री मिल रही है.
Rs. 19 के इस प्लान की वैलिडिटी एक दिन है. इसके तहत प्राइम मेंबर्स को एक दिन के लिए 200MB 4G डाटा मिल रहा है, वहीँ इसके तहत नॉन प्राइम यूजर्स को 100MB 4G डाटा मिल रहा है, इसके तहत एसटीडी, रोमिंग सब फ्री है.
वैसे बता दें कि, अब जल्द ही जियो अपनी DTH सेवा भी पेश कर सकता है. जियो की ब्रॉडबैंड सेवा का लॉन्च भी बहुत जल्द हो सकता है. फ़िलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है.