Jio Phone को यहाँ से आज करें प्रीबुक, इस दिन मिलेगा और इसमें क्या है खास

Jio Phone को यहाँ से आज करें प्रीबुक, इस दिन मिलेगा और इसमें क्या है खास
HIGHLIGHTS

Jio Phone को jio.com से आज शाम 5:30 बजे से प्री-बुक किया जा सकता है.

Jio Phone की प्रीबुकिंग आज शाम 5:30 से शुरू हो जाएगी. Jio Phone को jio.com, Jio ऐप और कंपनी के स्टोर्स से प्रीबुक किया जा सकता है. अभी प्रीबुकिंग करने पर यह फ़ोन आपको सितम्बर महीने की शुरूआत में पहले आओ पहले पाओ के तौर पर मिलेगा. Jio Phone वैसे तो फ्री है लेकिन इसके लिए Rs 1500 सिक्यूरिटी के तौर पर देने होंगे जिसे तीन साल बाद यूजर को वापस कर दिया जायेगा. इसके प्रीबुक करने के लिए यूजर को अपना नाम, नंबर और आधार नंबर देना होगा. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

Jio Phone के लिए कंपनी ने एक स्पेशल Jio Dhan Dhana Dhan ऑफर भी पेश किया है. इसकी कीमत Rs 153 है. इसके तहत अनलिमिटेड वोइस कॉल्स, अनलिमिटेड डाटा और फ्री 300SMS के साथ ही Jio ऐप्स की सुविधा भी मिलती है. रोजाना यूजर सिर्फ 500MB डाटा ही इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा कंपनी ने Jio Phone के लिए कुछ और प्लान्स भी पेश किये हैं.

Jio Phone का डिज़ाइन कॉम्पैक्ट है, इसमें 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले, एसडीकार्ड स्लॉट, इसमें अल्फनुमेरिक कीपैड, 4-वे नेविगेशन, हेडफ़ोन जैक, फ़ोन कांटेक्ट, स्पीकर, कैमरा, टोर्च लाइट, FM रेडियो जैसे फीचर मौजूद हैं.

Jio Phone में आपको Jio असिस्टेंट भी मिलता है, इसके जरिये आप अपने फ़ोन को कंट्रोल कर सकता हैं. इससे आप कॉल, SMS, JioMusic, JioCinema,ब्राउज कर सकते हैं.

Jio Phone में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मौजूद है.

Jio Phone को JioMediaCable के जरिये टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है. 

Jio Phone में यूजर को 2.4-इंच की डिस्प्ले मिलती है. यह एक QVGA डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 320×240 पिक्सल है. यह KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें सिंगल सिम इस्तेमाल की जा सकती है. इसमें 1.2GHz डुअल कोर प्रोसेसर, माली 400 और 512MB की रैम मौजूद है.यह 2000 mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.इसमें 2MPका रियर कैमरा और 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. यह 4G VoLTE के सपोर्ट के साथ आता है.इसमें वाई-फाई और NFC फीचर भी मौजूद है. यह ब्लूटूथ से भी लैस है. इसमें GPS का सपोर्ट भी मिलता है.

Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo