जैसा उम्मीद थी आज रिलायंस जियो ने अपना 4G VoLTE फीचर फ़ोन पेश किया है. इसे जियो फ़ोन के नाम से जाना जायेगा. इसकी कीमत Rs. 0 रखी गई है. लेकिन इसके लिए आपको 3 सालों के लिए Rs. 1500 का भुगतान करना होगा. यह पैसा 3 सालों के बाद वापस कर दिया जायेगा.
इसके साथ यूजर को फ्री वोइस कॉल्स मिलेंगी जियोफ़ोन के साथ, इसके जरिये यूजर 4G इन्टरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे. यह फ़ोन 15 अगस्त से प्री-टेस्टिंग के लिए बीट वर्जन के साथ उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही कंपनी जियो धन धना धन प्लान के तहत सिर्फ Rs. 153 में फ्री वोइस कॉल्स, अनलिमिटेड डाटा और जियो ऐप्स का लाभ देगी. यह डिवाइस टीवी केबल के साथ आएगा जिसके जरिये यूजर जियोफ़ोन को अपने टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे.
जियोफ़ोन में एक अल्फनुमेरिक कीपैड, माइक्रोफ़ोन स्पीकर, 4-वे नेविगेशन और एक कॉम्पैक्ट डिजाईन मौजूद होगा. यह 2.4-in QVGA डिस्प्ले से लैस होगा और यह एसडी कार्ड स्लॉट से लैस होगा. इसमें FM रेडियो, टोर्चलाइट, रिंगटोन, फ़ोन कांटेक्ट, कॉल हिस्ट्री जैसे फीचर मिल रहे हैं.