रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने प्रीपेड ग्राहकों (Prepaid users) के अलावा जियोफोन (jioPhone) यूजर्स की भी परवाह करती है। जियो (jio) ने अपने जियो फोन (jiophone) यूजर्स के लिए अलग-अलग कीमतों पर कई प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) लॉन्च किए हैं। यह प्लान बिना किसी डेली लिमिट डेटा ऑफर (No Daily Limit Plans) के आते हैं। जिन यूजर्स को ज्यादा डेटा की जरूरत है, उन्हें ध्यान में रखते हुए कंपनी JioPhone Data Add On प्लान का फायदा दे रही है। इससे आप एक महीने तक बिना किसी डेली के डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपके जियोफोन (jiophone) के सबसे सस्ते डेटा प्लान की बात कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: ये हैं Reliance Jio 3 टॉप सेलिंग रिचार्ज प्लान, 168GB तक डेटा और फ्री कॉल करते हैं ऑफर
JioPhone डेटा प्लान लगभग एक महीने तक चलता है। इन सभी प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 22 रुपये की कीमत में आपको 28 दिनों के लिए 2GB डेटा भी उपलब्ध है। इस डेटा का इस्तेमाल 28 दिनों के अंदर कभी भी किया जा सकता है। प्लान में कॉलिंग या एसएमएस जैसा कोई अन्य लाभ नहीं है। यह कंपनी का सबसे सस्ता JioPhone डेटा वाउचर (Data Voucher) है। यह भी पढ़ें: Gaming Headphones पर आज पाएं ज़बरदस्त डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर
22 रुपये के वाउचर की तरह, 52 रुपये का JioPhone डेटा प्लान 28 दिनों की वैधता प्रदान करता है। हालांकि, डेटा बढ़ा दिया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 6GB डेटा मिलता है। इस डेटा का इस्तेमाल 28 दिनों के अंदर कभी भी किया जा सकता है। प्लान में कॉलिंग या एसएमएस जैसा कोई अन्य लाभ नहीं है। यह भी पढ़ें: BSNL ने यूजर्स को दिया धमाकेदार तोहफा! साल भर चलने वाले इस प्लान में मिलता है सबकुछ अनलिमिटेड
यह कंपनी का तीसरा सबसे सस्ता JioPhone डेटा प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। यहां खास बात यह है कि ग्राहकों को डेली लिमिट के हिसाब से डाटा दिया जाता है। 72 रुपये में आपको 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 0.5 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह कुल डेटा 14 जीबी है। बता दें कि ये सभी डेटा प्लान सिर्फ JioPhone पर काम करेंगे। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: कौन दे रहा है 79 रुपये में सबसे ज्यादा बेनेफिट्स